कैंट रोडवेज बस अड्डे पर बनेगा नया टर्मिनल और मॉल, यात्रियों को मिलेंगी अत्याधुनिक सुविधाएं
वाराणसी। कैंट रोडवेज बस स्टेशन का कलेवर बदलने वाला है। यहां नए टर्मिनल भवन के साथ ही मॉल का निर्माण कराया जाएगा। शॉपिंग मॉल, थियेटर और नीचे बस स्टेशन बनाया जाएगा। यात्री यहां खरीदारी करने के साथ ही फिल्म देख सकेंगे। पीपीपी मॉडल के तहत इसका निर्माण कराया जाएगा।
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने कैंट बस स्टेशन के निर्माण का ठेका मुंबई की निजी कंपनी को सौंप दिया है। पीपीपी मॉडल पर बनने वाले स्टेशन का ब्लू प्रिंट भी तैयार कर लिया गया है। इसका निर्माण जल्द शुरू होगा। इसे दो साल में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
नए बस टर्मिनल और कामर्शियल काम्प्लेक्स का निर्माण कराया जाएगा। वहीं 10561 स्क्वायर मीटर जमीन पर वर्कशॉप बनेगा। यात्रियों को एक ही छत के नीचे मनोरंजन, एसी वेटिंग लाउंज, अमानती घर, होटल, रेस्टोरेंट, शॉपिंग काम्प्लेक्स समेत अन्य कई सुविधाएं होंगीं। बस टर्मिनल के अंदर कैंटीन के साथ ही ईवी के लिए चार्जिंग प्वॉइंट की सुविधा होगी। पूरा परिसर वाई-फाई से लैस होगा। इसका एक्सेस मुफ्त रहेगा। सुरक्षा के लिहाज से सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएंगे।