ज्ञानवापी मामले में ASI की रिपोर्ट से पहले नई याचिका, कथित शिवलिंग और नंदी महाराज को लेकर की नई मांग

 

वाराणसी। ज्ञानवापी को लेकर कई याचिकाओं पर कोर्ट में सुनवाई चल रही है। परिसर में वर्षों से उठे विवाद को सुलझाने के लिए कोर्ट के आदेश पर ASI सर्वे भी हो चुका है। अब ज्ञानवापी में ASI 18 दिसंबर को अपनी रिपोर्ट दाखिल करने वाली है। इसके लिए कोर्ट के ओर से ASI टीम को अंतिम बार अतिरिक्त समय दिया है। 

अब कोर्ट में ASI की रिपोर्ट दाखिल होने से पहले एक और याचिका दायर की गई है। लखनऊ की रहने वाली आकांक्षा तिवारी ने कोर्ट में 150 पन्ने की याचिका दाखिल करते हुए मांग किया है कि नंदी महराज को उनके महादेव से साक्षात्कार कराया जाय। जिसकी प्रतीक्षा वह लम्बे समय से कर रहे हैं। आकांक्षा समेत चार अन्य लोगों ने याचिका के जरिए अधिवक्ता कमिशन सर्वे के दौरान मिले कथित शिवलिंग की पूजा की अपील की गई है।

याचिका में मांग किया गया है कि भगवान नंदी महाराज कथित मस्जिद के बाहर सदियों से प्रतीक्षा में हैं। खसरा नं० 9130 में अवस्थित गठित मस्जिद से मुक्ति कर भगवान आदि विश्वेश्वर नंदी महाराज का देवाधिदेव महाराज से साक्षात्कार कराया जाय। याचिका में भारत सरकार, जिलाधिकारी समेत छह लोगों को प्रतिवादी बनाया गया है। 

इस मामले को कोर्ट में सिविल जज ने स्वीकार कर लिया है। मामले को स्वीकार करते हुए सिविल जज ने पत्रावली प्रशासनिक अधिकारी को भेज दी है। श्री नंदी जी विराजमान और अन्य बनाम भारतसंघ/गणराज्य और अन्य को देर शाम तक केस नंबर न्यायिक अधिकारी की ओर से जारी किया जाएगा। इस मामले में अगली सुनवाई की तारीख जल्द निर्धारित की जाएगी।