वाराणसी पुलिस में सुधार की नई पहल: हर एसआई का बनेगा रिपोर्ट कार्ड, सट्टा-जुआ और मवेशी तस्करी पर होगी सख्त कार्रवाई

 
वाराणसी। कमिश्नरेट में अपराध नियंत्रण और पुलिस व्यवस्था को और अधिक चुस्त-दुरुस्त बनाने के लिए पुलिस आयुक्त ने कड़े निर्देश जारी किए हैं। शुक्रवार को हुई समीक्षा बैठक में उन्होंने स्पष्ट किया कि जुआ, सट्टा और मवेशी तस्करी जैसे अपराधों पर सख्त कार्रवाई होगी और इसमें लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई तय है।

पुलिस आयुक्त ने कहा कि अब प्रत्येक उप निरीक्षक के कार्यों का डिजिटल रिपोर्ट कार्ड तैयार किया जाएगा। इसके लिए अपर पुलिस उपायुक्त (काशी) को एक विशेष सॉफ्टवेयर डेवलप कराने के निर्देश दिए गए हैं, जो उप निरीक्षकों के प्रदर्शन का मूल्यांकन करेगा। इस मूल्यांकन में हर माह अंकों के आधार पर उप निरीक्षकों की रैंकिंग की जाएगी। जिनका प्रदर्शन कमजोर होगा, उन्हें चेतावनी या दंडात्मक कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।

बैठक में निर्देश दिए गए कि प्रमुख चौराहों पर फैंटम दस्ते (मोटरसाइकिल दस्ते) की नियमित तैनाती की जाए ताकि तत्काल अपराध पर कार्रवाई संभव हो सके। इसके अलावा “ऑपरेशन चक्रव्यूह” के तहत प्रत्येक थाने को अपने क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधियों और बिना नंबर की गाड़ियों की जांच करने का निर्देश भी दिया गया।

यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने पर भी विशेष जोर दिया गया। पुलिस आयुक्त ने कहा कि सड़क किनारे अवैध अतिक्रमण और अव्यवस्थित पार्किंग से होने वाली परेशानियों को समाप्त करने के लिए सख्ती बरती जाए। खास तौर पर शादी समारोहों, बारातों और डीजे के दौरान स्थानीय नियमों का पालन अनिवार्य कराया जाए, जिससे शहर की यातायात व्यवस्था प्रभावित न हो।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि आईजीआरएस और सीएम डैशबोर्ड पर दर्ज शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर हो। साथ ही यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी मामले की विवेचना दो महीने से अधिक लंबित न रहने पाए।

बैठक में पुलिस उपायुक्त (काशी) गौरव वंशवाल, पुलिस उपायुक्त (यातायात) अनिल कुमार यादव और अपर पुलिस उपायुक्त (काशी) टी. सरवणन समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।