वाराणसी से अहमदाबाद के लिए शुरू हुई नई विमान सेवा, जानिए इसका शेड्यूल

 
वाराणसी। स्पाइस जेट की अहमदाबाद की विमान सेवा शुरू हो चुकी है। विमान का शेड्यूल पहले ही जारी हो चुका था और टिकट की बुकिंग भी शुरू हो गई थी। हालांकि यह विमान सेवा प्रयोग के तौर पर सिर्फ एक माह तक संचालित होगी। यात्रियों की मांग को देखते हुए यात्रियों की मांग को देखते हुए इसे और आगे भी संचालित किया जा सकता है। फ़िलहाल इसका शेड्यूल 30 सितंबर तक ही जारी किया गया है। 

जानकारी के अनुसार, स्पाइस जेट का विमान एसजी 491 सुबह 6:10 बजे अहमदाबाद से उड़ान भरकर 8 बजे वाराणसी पहुंचा। फिर यही विमान एसजी 492 बनकर 8:30 बजे उड़ान भरकर 10:20 बजे अहमदाबाद पहुंचा। विमान का एक तरफ का किराया 4999 रुपए है। बता दें कि अहमदाबाद के लिए इंडिगो की विमान सेवा संचालित होती है।

यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्पाइस जेट भी इस रूट पर प्रयोग के तौर पर विमान सेवा शुरू कर रहा है। इस बारे में स्पाइस जेट के स्थानीय प्रबंधक राजेश सिंह ने बताया कि स्पाइस जेट का अहमदाबाद के लिए 27 अगस्त से 30 सितंबर तक के लिए शुरू की गई है। यह मुख्यालय के निर्देश पर आगे भी संचालित हो सकता है। पहले दिन विमान से 189 यात्री वाराणसी से अहमदाबाद रवाना हुए।