नेहरू-इंदिरा का रिकॉर्ड कायम करने को बेताब मोदी, एक ही लोकसभा सीट से तीन बार जीते थे पूर्व पीएम नेहरू और इंदिरा 

 
वाराणसी। लोकसभा चुनाव (Loksabha Election 2024) के चार चरणों का मतदान हो चुका है और तीन चरण का बाकी है। सातवें चरण में वाराणसी संसदीय सीट के लिए एक जून को मतदान होना है। बीते दो लोकसभा चुनाव से वाराणसी संसदीय सीट उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि देश की सबसे हॉट सीट बन गयी है। ऐसा इसलिए कि यहां से नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) चुनाव लड़ते हैं। पहले के दो चुनाव जीतकर नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद का महत्वपूर्ण दायित्व भी निर्वहन कर चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) सियासी रण की अब तीसरी पारी खेल रहे हैं। यदि इस बार नरेंद्र मोदी चुनाव जीतकर प्रधानमंत्री बनते हैं तो वह पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू और इंदिरा गांधी के रेकॉर्ड की बराबरी कर सकते हैं। 

दरअसल, जवाहर लाल नेहरू (Pt. Jawahar Lal Nehru) और इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) ऐसे प्रधानमंत्री रहे, जो एक ही सीट से जीतकर तीन बार चुनाव जीतकर प्रधानमंत्री बने। हालांकि पूर्व पीएम जवाहर लाल नेहरू ही अभी तक एकमात्र ऐसे प्रत्याशी रहे हैं, जिन्होंने एक ही सीट से लगातार तीन बार जीत हासिल की और प्रधानमंत्री बने। जबकि इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) को एक ही सीट से लगातार तीन बार जीतकर पीएम बनने का सौभाग्य नहीं मिला। आपातकाल (Emergency) के दौरान चुनाव हार जाने के कारण उनका यह सपना अधूरा रह गया था। ऐसे में नरेंद्र मोदी इस बार जीतते हैं तो वे एक ही सीट से चुनाव जीतते हैं और प्रधानमंत्री बन जाते हैं तो जवाहर लाल नेहरू के रेकॉर्ड की बराबरी करेंगे। 

वैसे भी एक ही सीट से चुनाव जीतकर लगातार पीएम बनाने का रेकॉर्ड अभी तक कांग्रेस (Indian National Congress) के पास है। अब इस रेकॉर्ड को तोड़ने के लिए एनडीए भी बेताब है। हालांकि वाराणसी संसदीय सीट से इस बार समाजवादी पार्टी के साथ समझौते के तहत यह सीट कांग्रेस को मिली है और कांग्रेस ने अपने प्रदेश अध्यक्ष अजय राय (Ajay Rai) को वाराणसी संसदीय सीट से चुनावी मैदान में उतारा है। 

राजनीतिक पंडितों का मानना है कि लोकसभा चुनाव का ऊंट किस करवट बैठेगा, फिलहाल यह कहना मुश्किल है। लेकिन इतना अवश्य है कि यदि इस लोकसभा चुनाव में भाजपा और एनडीए की जीत होती है और नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) प्रधानमंत्री बनते हैं तो वे लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के पं. जवाहरलाल नेहरू के रेकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे। अभी तक जवाहर लाल नेहरू देश के इकलौते नेता हैं, जो लगातार तीन बार प्रधानमंत्री बने। यहां तक कि इंदिरा गांधी और राजीव गांधी भी ऐसा नहीं कर सके। 

राजनीतिक गलियारों पर गहरी नजर रखने वालों की मानें तो प्रयागराज (तब इलाहाबाद) जिले के फूलपुर संसदीय सीट से 1952, 1957 और 1962 में लगातार लोकसभा चुनाव जीतकर जवाहर लाल नेहरू प्रधानमंत्री बने थे। जबकि इंदिरा गांधी रायबरेली सीट से 1967, 1971 और 1980 में लोकसभा चुनाव जीतकर प्रधानमंत्री बनी थीं। लेकिन लगातार तीन बार चुनाव जीतकर इंदिरा गांधी का प्रधानमंत्री बनने का उनका सपना उस समय टूट गया था, जब आपातकाल के बाद 1977 में हुए चुनाव में उनको हार मिली थी।

उत्तर प्रदेश ने अब तक दिये आठ प्रधानमंत्री

राजनीतिक गलियारों पर गहरी नजर रखने वालों की माने तो देश की आजादी के बाद उत्तर प्रदेश की संसदीय सीटों से चुनाव जीत कर आठ राजनेता प्रधानमंत्री बने। इनमें पं. जवाहर लाल नेहरू, लाल बहादुर शास्त्री, इंदिरा गांधी, चौधरी चरण सिंह, राजीव गांधी, विश्वनाथ प्रताप सिंह, चंद्रशेखर, अटल बिहारी वाजपेयी और नरेंद्र मोदी शामिल हैं। 

सबसे ज्यादा सीटें जीतने का रेकॉर्ड कांग्रेस के नाम

राजनीतिक गलियारों पर गहरी नजर रखने वालों की माने तो देश में लोकसभा चुनाव के इतिहास में सबसे ज्यादा सीटें जीतने का रिकॉर्ड कांग्रेस के नााम है। 1984 के चुनाव में कांग्रेस ने 415 सीटों पर जीत दर्ज कर प्रचंड बहुमत हासिल किया था।