मीर घाट पर गंगा में डूब रहे किशोर को एनडीआरएफ ने बचाया, तत्परता की हुई सराहना
वाराणसी। मीर घाट पर गंगा स्नान के दौरान बड़ा हादसा होते-होते टल गया। गोरखपुर निवासी 17 वर्षीय आयुष सिंह गंगा में स्नान करते वक्त डूबने लगा। घाट पर मौजूद अन्य स्नानार्थी कुछ समझ पाते उससे पहले ही आयुष गहरे पानी में डूबने लगा। सूचना के बाद पहुंचे एनडीआरएफ जवानों ने तत्परता दिखाते हुए डूबते किशोर की जान बचाई।
घटना के समय घाट पर स्नानार्थियों की सुरक्षा में तैनात एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल) का एक सतर्क जवान मौके पर मौजूद था। उसने बिना समय गंवाए हालात को भांपते हुए तुरंत गंगा में छलांग लगा दी और डूबते हुए किशोर को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
एनडीआरएफ जवान की तत्परता और साहसिक प्रयास की बदौलत एक किशोर की जिंदगी बच गई। घटना के बाद आयुष सिंह को प्राथमिक उपचार दिया गया और उनकी स्थिति अब सामान्य है। इस सफल रेस्क्यू ऑपरेशन से एक बार फिर साबित हुआ कि एनडीआरएफ के जवान गंगा घाटों पर लोगों की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह सतर्क और समर्पित हैं। स्थानीय लोगों और पर्यटकों ने एनडीआरएफ की सराहना की।