एनडीआरएफ ने तीन महिला श्रद्धालुओं को डूबने से बचाया, टला बड़ा हादसा, नहाते वक्त डूबने लगीं महिलाएं 

वाराणसी के मान मंदिर घाट पर उस समय हड़कंप मच गया, जब तीन महिला श्रद्धालु गहरे पानी में डूबने लगीं। एनडीआरएफ जवानों ने तत्परता दिखाते हुए तीनों की जान बचाई। तीनों महिलाएं मध्य प्रदेश से काशी घूमने के लिए आई थीं। 
 

वाराणसी। मान मंदिर घाट पर उस समय हड़कंप मच गया, जब तीन महिला श्रद्धालु गहरे पानी में डूबने लगीं। एनडीआरएफ जवानों ने तत्परता दिखाते हुए तीनों की जान बचाई। तीनों महिलाएं मध्य प्रदेश से काशी घूमने के लिए आई थीं। 

मध्यप्रदेश के मऊगंज ज़िले के धरमपुरा गांव से आई तीन महिलाएं सुमन त्रिपाठी (55), पूजा शुक्ला (36) और सरस्वती त्रिपाठी (28) गंगा स्नान कर रही थीं। अचानक संतुलन बिगड़ने से तीनों महिलाएं गहरे पानी में बहने लगीं और डूबने की स्थिति बन गई।

घटनास्थल पर पहले से ही तैनात 11वीं वाहिनी, एनडीआरएफ वाराणसी की टीम ने तुरंत साहसिक कदम उठाते हुए जल में छलांग लगाई और तकनीकी दक्षता के साथ तीनों महिलाओं को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।