नरेन्द्र मोदी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की ली शपथ, काशी ने मनाया जश्न, सड़क पर आतिशबाजी कर एक दूसरे को खिलाई मिठाई
वाराणसी। काशी के नव निर्वाचित सांसद नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेते ही समूची काशी जश्न में डूब गई। भाजपा कार्यकर्ता व समर्थकों ने सड़क पर उतरकर जश्न मनाया।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने सड़क पर आतिशबाजी की व एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी। इस दौरान ढोल-नगाड़े की थाप पर लोग थिरके। मोदी के पीएम बनने को लेकर कार्यकर्ताओं में अत्यंत उत्साह है।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़े पर नाचते हुए खुशियों का दीप जलाकर इस ऐतिहासिक पल को मनाया। भाजपा नेता रजनीश कनौजिया के नेतृत्व में मलदहिया मे लोगों ने जश्न मनाया और प्रधानमंत्री को नए कार्यकाल की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर रजनीश कनौजिया क्षेत्रीय महामंत्री अनुसूचित मोर्चा भाजपा काशी क्षेत्र, गुलशन कुमार , मनोज सोनकर, गौतम कुमार, आशीष कुमार, उज्जवल कनौजिया, आदित्य चौधरी, उत्कर्ष, सागर चौहान,अनिल श्रीवास्तव, अरविंद उपाध्याय इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
देखें वीडियो -