नमो घाट पर अब नहीं बना पाएंगे रील, प्रशासन का निर्णय, दिन भर गूंजेगी ‘ॐ नम: शिवाय’ की धुन, जानिए क्या है तैयारी

 
वाराणसी। आध्यात्मिक नगरी काशी में अब नमो घाट भी भक्तिमय होने वाला है। नगर निगम के ओर से घाट पर साउंड सिस्टम लगवाकर भक्ति गीत और ॐ नमः शिवाय का धुन प्रसारित किया जायेगा, जिससे माहौल पूरी तरह भक्तिमय होगा। 

इसके साथ ही वाराणसी प्रशासन के ओर से नमो घाट पर फ़िल्मी गाने बजाने और रील बनाने वालों पर भी प्रतिबंध लगाया जायेगा। प्रशासन के ओर से नमो घाट पर अराजकतत्वों को रोकने और पर्यटकों की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी लगाए जाएंगे। जिससे उनकी निगरानी की जाएगी। इसका प्लान नगर आयुक्त ने कई दिनों तक नमो घाट का निरीक्षण करने के बाद तैयार किया है। 

दरअसल, नमो घाट की बढ़ती लोकप्रियता के कारण यहां प्रतिदिन बड़ी संख्या में सैलानी आते हैं। वीकेंड में यह संख्या और भी ज्यादा बढ़ जाती है। ऐसे में नगर आयुक्त ने निरीक्षण में पाया कि भीड़ में कई ऐसे अराजकतत्व भी पहुंच रहे है, जो आए दिन घाट पर मारपीट और वहां के माहौल को बिगाड़ने में लगे रहते है। ऐसे लोगो को चिन्हित करने और उन्हें रोकने के साथ नमो घाट पर भक्ति का माहौल देने का प्लान नगर निगम ने तैयार कर लिया है।

वाराणसी के नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने बताया कि नमो घाट की परिकल्पना शांति की अनुभूति के लिए की गयी थी। लोगों को नमो घाट पर पहुंच शांति मिले और वहां भक्ति का भाव लोगो में हो, इसी सोच के साथ नमो घाट का डेवलपमेंट किया गया था। कुछ समय से देखा जा रहा है, कि लोग तेज आवाज में फिल्मी गीत बजा रहें है और तेज साउंड पर रिल बनाया जा रहा है। ऐसे में नमो घाट पर फिल्मी गीतों को प्रतिबंधित कर सिर्फ भक्ति गीतों के धून को प्रसारित किया जाएगा। 

नमो घाट पर कोई भी व्यक्ति तेज आवाज में गीत नहीं बजाएगा। यह भी देखा गया है, कि रिल बनाने वाले वहां शांति की अनुभूति के लिए आए लोगों को डिस्टर्ब करते है, ऐसे में रील और अन्य एक्टिविटी को नमो घाट से आगे शिफ्ट किया जाएगा। नमो घाट एक बड़ा घाट है, ऐसे में नगर निगम के पास ऐसे एक्टिविटी को शिफ्ट करने का प्रयाप्त स्थान है। यदि रोक के बावजूद भी कोई तेज आवाज में फिल्मी गीत बजाता है और रील बनाता है, तो वहां मौजूद कर्मचारी उन्हें समझाने का प्रयत्न करेंगे, ताकि कुछ समय बाद यह सभी को जानकारी हो जाए कि नमो घाट पर ऐसा नहीं करना है।

नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने बताया कि नमो घाट के पूरे क्षेत्र में सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, जिससे अराजकतत्व वहां एंट्री न कर पाए। वही भैंसासुर घाट से नमो घाट पर एंट्री को बैरिकेटिंग लगाकर रोका जाएगा। नमो घाट की सुंदरता और स्वच्छता को बनाए रखने लिए वहां के वेंडर्स और स्वच्छता कर्मचारियों को ड्रेस में रहने का निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही नमो घाट पर एक पर्यटकों के लिए डीलक्स शौचालय भी बनवाया जा रहा है।