सड़क पर नहीं पढ़ी जाएगी नमाज, प्रतिबंधित पशुओं की नहीं होगी कुर्बानी, ड्रोन से रखी जाएगी निगरानी  

आगामी बकरीद को लेकर कमिश्नरेट पुलिस अलर्ट है। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने शनिवार को पुलिस लाइन में मातहतों, संभ्रांतजनों व धर्मगुरुओं संग मीटिंग की। इस दौरान शासन से दिए गए निर्देशों से अवगत कराया। साथ ही आपसी सौहार्द और भाईचारे के साथ बकरीद मनाने की अपील की। 
 

वाराणसी। आगामी बकरीद को लेकर कमिश्नरेट पुलिस अलर्ट है। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने शनिवार को पुलिस लाइन में मातहतों, संभ्रांतजनों व धर्मगुरुओं संग मीटिंग की। इस दौरान शासन से दिए गए निर्देशों से अवगत कराया। साथ ही आपसी सौहार्द और भाईचारे के साथ बकरीद मनाने की अपील की। 

उन्होंने कहा कि सड़क पर नमाज नहीं पढ़ी जाएगी। वहीं प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी नहीं होगी। खुले में कुर्बानी नहीं होगी। ड्रोन कैमरे से निगरानी कराई जाएगी। सोशल मीडिया पर भी पुलिस की पैनी नजर है। अराजक तत्वों पर भी नजर रखी जा रही है। 

उन्होंने बताया कि संवेदनशील स्थानों पर क्यूआरटी तैनात रहेगी। अफवाह फैलाकर माहौल खराब करने वालों सख्त कार्रवाई की जाएगी। बताया कि गंगा दशहरा को लेकर भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। गंगा दशहरा पर पर्याप्त संख्या में महिला पुलिसकर्मियों की भी ड्यूटी लगाई जाएगी। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाएंगे। 

मीटिंग में डीसीपी काशी जोन प्रमोद कुमार, अपर पुलिस आयुक्त काशी जोन चंद्रकांत मीणा, अपर पुलिस आयुक्त वरूणा सरवणन टी, सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज नीलू, एडीएम सिटी आलोक वर्मा के साथ ही नगर निगम के अधिकारी मौजूद रहे।