Nagar Nigam Election 2023 : वाराणसी के गंगापुर नगर पंचायत में गरजे केशव प्रसाद मौर्य, बीजेपी प्रत्याशी के जीत के लिए भरी हुंकार
Updated: Apr 28, 2023, 22:51 IST
वाराणसी। जनपद वाराणसी के एक मात्र नगर पंचायत गंगापुर की नगर पंचायत में जीत हासिल करने के लिए बीजेपी ने अपनी ताकत झोंक दी है। शुक्रवार को गंगापुर नगर पंचायत अध्यक्ष पद की प्रत्याशी स्नेहलता सेठ के जीत के लिए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य गंगापुर में जनसभा कर हुंकार भरी। जनसभा को संबोधित करते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने सपा, बसपा और कांग्रेस पर जमकर जुबानी हमला किया। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि प्रदेश हो या देश में विपक्षी पार्टियां अपने अस्तित्व के लिए लड़ रहे हैं। कानून व्यवस्था पर सीएम योगी आदित्य नाथ की अगुवाई वाली सरकार की सराहना करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार अपराधियों पर नियंत्रण कर रही है। प्रदेश माफिया और अपराधियों से मुक्त होकर विकास की रास्ते पर चल पड़ा है।
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि गंगापुर नगर पंचायत में प्रदेश सरकार ने विगत 6 सालों में विकास के लिए अधिक धन दिया। जिससे नगर पंचायत में कई काम हो सके। केशव प्रसाद ने नगर पंचायत की प्रत्याशी स्नेह लता सेठ को भारी मतों से जीत दिलाने की जनता से अपील करते हुए ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने की बात कही।
गंगापुर पंचायत में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की जनसभा कार्यक्रम में वाराणसी के बीजेपी जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, बीजेपी पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिलाध्यक्ष विजय राज यादव, शिवशंकर सिंह खिलाड़ी,सुरेश सिंह, सी.ए प्रमोद सिंह, रजनी सिंह,दिलीप सेठ, जयप्रकाश गुप्ता, रमाशंकर गुप्ता कल्लू, राजेश जैन, लव कुश मोदनवाल इत्यादि लोग उपस्थित रहे।