विदेशी पर्यटकों को लेकर काशी आएगा लग्जरी सुविधाओं से लैस एमवी राजमहल क्रूज, ऐतिहासिक स्थलों की कराएगा सैर
वाराणसी। विदेशी पर्यटकों को लेकर राजमहल क्रूज कोलकाता से काशी आएगा। इस पर अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी और फ्रांस के पर्यटक सवार हैं। क्रूज 17 सितंबर को रामनगर के राल्हूपुर मल्टी मॉडल टर्मिनल पहुंचेगा। पर्यटकों को काशी और आसपास के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों की सैर कराएगा।
कोलकाता से 24 विदेशी पर्यटकों को लेकर राजमहल क्रूज 28 अगस्त को रवाना हुआ है। 21 दिनों तक विभिन्न पर्यटन स्थलों की सैर कराते हुए वाराणसी पहुंचेगा। पर्यटक गंगा किनारे के ऐतिहासिक धरोहरों का भ्रमण करते हुए काशी पहुंचेंगे। इस क्रूज पर तमाम लग्जरी सुविधाएं मौजूद हैं।
क्रूज पर 44 लोगों के ठहरने की क्षमता वाले 22 एयरकंडीशन कमरे, डाइनिंग हॉल, रेस्तरां, सैलून और स्पा की सुविधा मौजूद है। प्रत्येक यात्री के लिए सफर का किराया 1 लाख 32 हजार रुपये है। पर्यटकों के मनोरंजन के लिए क्रूज पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। काशी में पर्यटकों को भ्रमण कराने के बाद क्रूज 25 सितंबर को कोलकाता के लिए रवाना होगा।