रामलला का प्रसाद लेकर लौटे मुस्लिम स्कॉलर ने ASI रिपोर्ट पर सवाल उठाने वालों को लताड़ा, कहा - ये लोग टुकड़े - टुकड़े ...
Updated: Jan 29, 2024, 12:38 IST
वाराणसी/लखनऊ। अयोध्या से श्री रामलला का प्रसाद लेकर लौटे मुस्लिम स्कॉलर कारी अबरार जमाल ने ज्ञानवापी के ASI सर्वे रिपोर्ट पर सवाल उठाने वालों को टुकड़े-टुकड़े गैंग का सदस्य करार दिया है।
एक चैनल को दिए इंटरव्यू में अबरार जमाल ने कहा कि ज्ञानवापी के सर्वे रिपोर्ट पर जो लोग प्रश्न उठा रहे हैं, वे टुकड़े - टुकड़े गैंग के सदस्य हैं। कहा कि सर्वे न्यायालय के आदेश पर हुआ है। क्या यह लोग कोर्ट के आदेश को भी नहीं मानते? ये अपने लिए अलग देश और अलग कोर्ट चाहते हैं।
अबरार जमाल ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के उस बयान का हवाला दिया, जब मोहन भागवत ने हिंदुओं को नसीहत दी थी कि हिन्दू हर मस्जिद में मंदिर न ढूंढें। अबरार ने कहा कि अब ASI रिपोर्ट आने के बाद मुस्लिमों को भी अपना बड़ा दिल दिखाते हुए परिसर हिंदुओं को सौंप देना चाहिए।