‘मुस्लिमों को भड़काने से बाज आए मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड’ स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती ने AIMPLB को सुनाई खरी खोटी

 
वाराणसी। अखिल भारतीय संत समिति के महामंत्री जितेंद्रानंद सरस्वती ने आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड को नसीहत दी है। जितेंद्रानंद सरस्वती ने मुस्लिम बोर्ड पर मुस्लिमों को भड़काने का आरोप लगाया है। 

उन्होंने कहा कि यह देश संविधान से चलेगा। हमारी आस्था संविधान में है। संविधान को बंधक बनाने और कोर्ट को धमकी देने के अपने रवैय्ये से मुस्लिम समाज बाज आए। आपको जो कहना है कोर्ट में कहिए। 

जितेंद्रानंद सरस्वती ने आगे कहा कि हमने श्रीराम जन्मभूमि किसी की कृपा से नहीं, संविधान और कोर्ट से प्राप्त किया है। इसी प्रकार हम श्री कृष्ण जन्मभूमि और काशी का ज्ञानवापी भी कोर्ट से प्राप्त करेंगे। हमारी गहरी आस्था संविधान में है। दूसरी बात यह कि कोर्ट और प्रशासन हमारा साथ दे रहा है तो 2014 से पहले आरोप तो आप पर भी लगाए जा सकते थे, लेकिन हमने किसी भी प्रकार का आरोप कभी नहीं लगाए। 

कहा कि जन्मभूमि श्रीराम की है और उसके तीन टूकड़ों में बांट दिया जाए, ये आप लोगों की धमकी का परिणाम था। इसलिए आप लोग मुसलमानों को डराने धमकाने उन्हें भड़काने से बाज आएं, अन्यथा परिणाम उन्हीं के लिए खराब होंगे।