ज्ञानवापी के बाहर मुस्लिम समाज का हंगामा, नमाज पढने से किया इंकार, अस्थायी गेट का चौखट हटाने की मांग, शहर मुफ़्ती बोले – यह प्रशासन की मनमानी है

 
वाराणसी। सावन की शिवरात्रि और जुमे की नमाज को लेकर वाराणसी में शुकवार को माहौल गरमा गया। ज्ञानवापी के बाहर 500 से ज्यादा नमाजियों ने सड़क पर इकठ्ठा होकर हंगामा शुरू कर दिया। नमाजियों ने ज्ञानवापी में नमाज पढ़ने से इंकार कर दिया है। उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर के बाहर अस्थायी गेट के चौखट को हटाने की मांग की है। नमाजियों का कहना है कि जब तक चौखट हटाई नहीं जाती, तब तक वह नमाज नहीं पढेंगे। इस दौरान नमाजियों से पुलिस की थोड़ी नोंक झोंक भी हुई। 

नमाजियों का कहना है कि प्रशासन ने अस्थायी गेट को तो हटा दिया है, लेकिन अभी तक उसकी चौखट नहीं हटाई गई है। इससे पहले गुरुवार की शाम नमाजियों ने काशी विश्वनाथ गेट नं० 4 के बाहर अस्थायी गेट बनाने से नाराज होकर जबरदस्त तरीके से प्रदर्शन किया था। जिसके बाद प्रशासन ने बेकफूट पर आकर गेट बनाने को फैसले को वापस ले लिया था। बावजूद इसके गुरुवार को भी नमाजियों का गुस्सा शांत नहीं हुआ है। शहर मुफ़्ती डॉ० अब्दुल बातिन नोमानी ने कहा कि यह प्रशासन की मनमानी है। 

अस्थायी गेट बनाने के मामले को लेकर मुस्लिमों ने जुमे पर ज्यादा से ज्यादा नमाजियों के आने की अपील कर दी है। शहर मुफ़्ती डॉ० अब्दुल बातिन नोमानी ने कहा कि कल भी हमने गेट बनाने का विरोध किया था, आज भी कर रहे हैं। विरोध के बाद गेट तो नहीं लगने दिया गया, लेकिन जितना काम हो चुका है, उसे भी हटवाया जाय। अस्थायी गेट की बुनियादी चौखट भी हटाई जाय। ADM सिटी ने मुस्लिम समाज के लोगों को गुरुवार को आश्वासन दिया कि आपकी सारी मांगें पूरी होंगी। रात 1 बजे तक सभी गेट हटाये जाएंगे। बावजूद इसके मुस्लिम इंतजार करते रहे, अब ADM सिटी खुद ही कह रहे हैं कि गेट तो नहीं लग पाएगा, लेकिन जो बन गया है, वो नहीं हट पाएगा।

बिना सहमति के कोई नया काम नहीं कर सकते

अस्थायी गेट का मुस्लिम समुदाय ने विरोध किया है। गेट लगाने के विरोध में इंतजामिया मसाजिद कमेटी ने नाराजगी जताई और काम रोकने के लिए धरने पर बैठ गए। सूचना पर अधिकारी मौके पर पहुंचे तो मुस्लिम पक्ष से नोंकझोक भी हो गई। अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी ने ऐतराज के बाद गेट लगाने का काम रुकवा दिया। कमेटी के लोगों ने कहा कि बिना सहमति के कोई भी नया काम नहीं हो सकता है, मस्जिद में मुस्लिमों का प्रवेश रोकने के लिए यह प्रशासन का षड़यंत्र है।

बता दें कि इससे पहले सावन की शिवरात्रि और जुमे की नमाज को लेकर वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस अलर्ट मोड पर है। पुलिस के आला अधिकारियों की चप्पे-चप्पे पर नजर है। अपर पुलिस आयुक्त एस चिनप्पा ने अपने अधिकारियों और फोर्स को ब्रीफ किया व आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा के दृष्टिकोण से पैदल गश्त  किया। उन्होंने पुलिसकर्मियों को हर पल अलर्ट रहने को कहा है।