होली से पहले गोदौलिया पर धमकी नगर निगम की टीम, दशाश्वमेध घाट तक चलाया अतिक्रमण मुक्त अभियान

 

वाराणसी। नगर आयुक्त के निर्देश पर शुक्रवार को गोदौलिया से दशाश्वमेध घाट तक नगर निगम के अधिकारियों ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। होली और रमजान पर सड़क पर लगने वाले मार्केट को लेकर नगर निगम के अधिकारी काफी रोष में नजर आए। 

नगर निगम की ओर से चलाए जा रहे अभियान में शुक्रवार को कई दुकानदारों से सड़क पर अतिक्रमण खाली कराया गया। साथ ही उनके सामान जब्त कर अतिक्रमण न करने की चेतावनी दी गई। 

दशाश्वमेध सर्किल के जोनल अधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि होली और रमजान त्योहार को देखते हुए अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है। बार-बार हिदायत दी जाती है कि आप लोग अतिक्रमण ना करें, लेकिन यहां के कुछ व्यापारी और दुकानदार हैं लगातार सड़क पर अतिक्रमण करते जा रहे हैं। उन लोगों चेतावनी देकर छोड़ा गया है और कई लोगों का चालान भी किया गया है।