मलदहिया के लोहामंडी को अतिक्रमण मुक्त कराने धमकी नगर निगम की टीम, दुकानदारों में हड़कंप, विरोध के बाद 48 घंटे की मिली मोहलत

 

वाराणसी। अतिक्रमण को लेकर वाराणसी प्रशासन सख्त रवैया अपना रहा है। प्रशासनिक अधिकारी शहर को पूरी तरह से अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए संकल्पित हैं। 

इसी क्रम में मंगलवार को नगर निगम प्रवर्तन दल की टीम चेतगंज थाने की पुलिस के साथ मलदहिया के लोहामंडी में धमकी। जहां दुकानदारों को चेतावनी देकर अतिक्रमण खाली कराया गया। वहीं प्रवर्तन दल व पुलिस टीम को देख व्यापारियों व दुकानदारों में हड़कंप मच गया। जिसके बाद दुकानदारों ने इसका जमकर विरोध किया।

दुकानदारों का कहना था कि बिना हमें सूचित किए ही हमारे सामानों को हटवाया जा रहा है। ऐसे में हमें अपने सामानों को हटाने की मोहलत दी जाय। जिससे हमारा सामान सुरक्षित हो सके। इसे संज्ञान में लेते हुए प्रवर्तन दल के अधिकारियों ने दुकानदारों को 48 घंटे की मोहलत दी कि वे सभी अपना सामान हटा लें। अन्यथा नगर निगम उनके खिलाफ कार्यवाही करेगा।