नगर निगम ने दालमंडी से हटवाया अतिक्रमण, सामान जब्त, बनेगी 56 फीट चौड़ी सड़क, 146 मकान चिह्नित 

नगर निगम प्रशासन की ओर से दालमंडी में अभियान चलाकर अतिक्रमण हटवाया गया। इस दौरान दुकानों के सामने लगे तिरपाल हटवाए। वहीं दुकानों के सामने पटरियों पर रखा सामान भी हटवा दिया। कई के सामान जब्त कर लिए। यहां 56 फीट चौड़ी सड़क निर्माण के लिए नापी कराई गई है। वहीं 146 मकानों को चिह्नित किया गया है। 
 

वाराणसी। नगर निगम प्रशासन की ओर से दालमंडी में अभियान चलाकर अतिक्रमण हटवाया गया। इस दौरान दुकानों के सामने लगे तिरपाल हटवाए। वहीं दुकानों के सामने पटरियों पर रखा सामान भी हटवा दिया। कई के सामान जब्त कर लिए। यहां 56 फीट चौड़ी सड़क निर्माण के लिए नापी कराई गई है। वहीं 146 मकानों को चिह्नित किया गया है। 

नगर निगम की टीम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची। इस दौरान दुकानों के सामने बंधे तिरपाल खोलवा दिए। वहीं दुकानों के सामने रखे कुर्सी-टेबल आदि सामान हटवा दिया गया। कई का सामान जब्त कर लिया गया। 

पुलिस की मानें तो दुकानों के सामने तिरपाल बंधने के चलते स्ट्रीट लाइट और सूरज की रोशनी सड़क तक नहीं आ पाती है। इससे अंधेरा छाया रहता है और राहगीरों को परेशानी होती है। ऐसे में दुकानों के ऊपर बंधे तिरपाल खोलवा दिए गए।