अतिक्रमण करने वालो का डाटा नगर निगम कर रहा तैयार, सड़कों, गलियों में कूड़ा फेकने वालों पर होगी कार्रवाई
Dec 4, 2023, 19:43 IST
वाराणसी। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने सोमवार को नगर की सफाई व्यवस्था को लेकर स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक की । बैठक में प्रमुख रूप से घाट से सटे 9 वार्डों में लगी गलियों में विशेष सफाई को लेकर समीक्षा की गयी। बैठक के दौरान नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के द्वारा नव आगन्तुक स्वास्थ्य निरीक्षकों का परिचय प्राप्त किया गया। नगर आयुक्त द्वारा घाट से लगे गलियों में सफाई व्यवस्था उत्कृष्ट बनाने के लिये अभियान चलाने का निर्देश दिया गया, जिसके अन्तर्गत गलियों में सफाई के उपरान्त लगातार कूड़ा फेकने वालों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध जुर्माना लगाने, यदि फिर भी उनके द्वारा कूड़ा फेंका जाता है तो उनके विरूद्ध सम्बन्धित थाने में प्रथम सूचना दर्ज कराये जाने के निर्देश दिये गये।
नगर आयुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि अभियान के अन्तर्गत शिड्यूल तैयार कर लिया गया है, जिसमें गन्दगी और प्लास्टिक के विरूद्ध सफाई अभियान चलाया जायेगा। गलियों में रहने वाले लोगों को सफाई के प्रति जागरूक करने हेतु नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एन.पी. सिंह को निर्देशित किया गया कि गलियों में सफाई का संन्देश देते हुये पम्पलेट छपवा कर मुहल्लों में लोगों को वितरित किया जाय तथा इसका प्रचार-प्रसार किया जाय। सभी स्वास्थ्य निरीक्षकों को निर्देशित किया गया कि उनके वार्डों में खाली प्लाटों की सूची तैयार की जाय, तथा निगरानी रखी जाय कि खाली प्लाटों में कूड़ा न फेंका जाय, जिसके द्वारा कूड़ा फेंका जाता है, उसके विरूद्ध कार्यवाही करते हुये जुर्माना वसूला जाए। गलियों में लगे सी.सी. टीवी कैमरों से निगरानी की जाय, इस हेतु कमाण्ड सेन्टर से समन्वय स्थापित कर डाटा प्राप्त किया जाय।
नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने सभी सफाई निरीक्षकों को निर्देशित किया कि उनके क्षेत्रों में हो रहे अतिक्रमण का डाटा तैयार कर प्रस्तुत करें, जिससे उनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा सके। बैठक में नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एन.पी. सिंह, पी.आर.ओ. संदीप श्रीवास्तव एवं सभी स्वास्थ्य निरीक्षक उपस्थित थे।