नगर निगम ने 400 करोड़ की 200 बीघा जमीन कराया अतिक्रमणमुक्त, दबंग करा रहे थे प्लाटिंग
वाराणसी। नगर निगम ने कोदोपुर क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 200 बीघा सरकारी भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया। इस जमीन का अनुमानित बाजार मूल्य लगभग 400 करोड़ रुपये है। यह भूमि अब नगर निगम के लैण्ड बैंक में शामिल कर ली गई है। इस जमीन पर स्थानीय दबंग किस्म के लोग प्लाटिंग कर रहे थे।
कोदोपुर क्षेत्र की इस सरकारी भूमि पर कुछ दबंग स्थानीय व्यक्तियों द्वारा अवैध प्लाटिंग की जा रही थी, जबकि कुछ हिस्सों पर दीवारें खड़ी कर निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया गया था। सूचना मिलने पर नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने तत्काल सहायक नगर आयुक्त अनिल यादव को मौके पर कार्रवाई के निर्देश दिए।
सहायक नगर आयुक्त अनिल यादव प्रवर्तन दल और अतिक्रमण विरोधी दस्ते के साथ मौके पर पहुंचे और देखा कि जमीन पर बुनियादें डाली जा चुकी थीं तथा कुछ दीवारें खड़ी की जा चुकी थीं। टीम द्वारा विरोध के बावजूद त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी अवैध निर्माण ध्वस्त कर दिए गए और भूमि को कब्जे में ले लिया गया। कार्रवाई के बाद नगर निगम ने मौके पर बैरेकेटिंग का काम शुरू कराया, ताकि दोबारा अवैध कब्जे की कोई कोशिश न की जा सके।