काशी में मोदी का होगा भव्य स्वागत, बीजेपी से संपर्क कर रही कई संस्थाएं, तैयारी में जुटी पार्टी 

भाजपा से लोकसभा उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी 13 मई को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आएंगे। मोदी का रोड-शो होगा। काशी में उनके स्वागत के लिए कई संगठन, संस्थाएं व समुदाय आगे आए हैं। इसके लिए बीजेपी से संपर्क साध रहे हैं। वहीं रोड-शो व नामांकन को सफल बनाने में भाजपा जुटी हुई है। 
 

वाराणसी। भाजपा से लोकसभा उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी (BJP candidate Narendra Modi) 13 मई को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी (Varanasi) आएंगे। मोदी का रोड-शो होगा। काशी में उनके स्वागत के लिए कई संगठन, संस्थाएं व समुदाय आगे आए हैं। इसके लिए बीजेपी से संपर्क साध रहे हैं। वहीं रोड-शो व नामांकन को सफल बनाने में भाजपा जुटी हुई है। 

 

बीजेपी की ओर से तैयारियां की जा रही हैं। इसको लेकर रोजाना बैठकें हो रही हैं। मंगलवार को लोकसभा प्रबंध समिति की बैठक में क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप पटेल ने बताया कि पीएम मोदी का रोड शो लंका (Lanka varanasi) स्थित मालवीय प्रतिमा पर माल्यर्पण कर प्रारंभ होगा। अस्सी (Assi), सोनारपुरा, जंगमबाड़ी, गोदौलिया (Godowlia), बांसफाटक होते हुए विश्वनाथ कारिडोर (Kashi vishwanath coridor) तक जाएगा। इस दौरान पीएम मोदी का भव्य स्वागत होगा। फूल बरसाए जाएंगे। 

 

पीएम के रोड-शो में भीड़ उमड़ सकती है। ऐसे में बीजेपी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है कि कहीं कोई दिक्कत न होने पाए। बुधवार को वाराणसी संसदीय क्षेत्र की सभी विधानसभा क्षेत्रों की बैठकें आयोजित की गयी हैं। इसके बाद एक दिन में सभी 21 मंडलों में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की जाएगी। इस रोड शो में लाखों कार्यकर्ताओं की भागीदारी के लक्ष्य के साथ संगठन तैयारी में जुटा हुआ है, जबकि काशीवासी भी लाखों की संख्या में पीएम मोदी के स्वागत की योजना बनाने में जुटे हुए हैं। 


बैठक में लोकसभा समन्वयक एवं एमएलसी अश्वनी त्यागी, मंत्री रवींद्र जायसवाल व डॉ. दयाशंकर मिश्र "दयालू" ,लोकसभा प्रभारी सतीश द्विवेदी, लोकसभा संयोजक व पूर्व विधायक सुरेन्द्र नारायण सिंह औढ़े,  महापौर अशोक तिवारी, विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी व सौरभ श्रीवास्तव,  जिला व महानगर प्रभारी एवं एमएलसी अरुण पाठक, एमएलसी अशोक धवन व धर्मेन्द्र राय, जिला अध्यक्ष व एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी, राकेश त्रिवेदी, नवीन कपूर, जगदीश त्रिपाठी, आलोक श्रीवास्तव, अशोक पटेल, वंशनारायण पटेल आदि मौजूद थे।