वाराणसी से मोदी की बढ़त, बीजेपी कार्यकर्ता गदगद, ढोल-नगाड़े और आतिशबाजी कर मना रहे जश्न
वाराणसी। लोकसभा चुनाव की मतगणना में बीजेपी उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी लगातार बढ़त की ओर अग्रसर हैं। बीजेपी कार्यकर्ता वाराणसी में मोदी की हैट्रिक जीत को लेकर आश्वस्त हैं। इससे जश्न का माहौल है। वंदे मातरम समिति के भाजपा काशी क्षेत्र उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा अनूप जायसवाल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ढोल-नगाड़े व आतिशबाजी कर जश्न मनाया। दावा किया बीजेपी लगातार तीसरी बार पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी।
काशी क्षेत्र उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग ने कहा कि मोदी जी लगातार तीसरी बार वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव जीतने की ओर अग्रसर हैं। इससे कार्यकर्ताओं में उत्साह है। गीता मंदिर गेट पर मोदी जी के स्कल्पचर पर गुलाब की पंखुड़ियां बरसाकर और आतिशबाजी कर जश्न मनाया गया।
कहा कि एक बार के बाद दूसरी बार ही यदि सरकार बड़ी मुश्किल से बनती है, लेकिन देश की जनता ने मोदी जी के नेतृत्व पर तीसरी बार भरोसा जताया है। इस बार भी बीजेपी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने की ओर अग्रसर है। मोदी जी तीसरी बार काशी से सांसद बनने की ओर अग्रसर हैं। इससे काशीवासी गदगद हैं।