‘बुनकरों के सबसे बड़े ब्रांड अम्बेसडर मोदी’ बुनकर सम्मेलन में जेपी नड्डा बोले – बुनकरों के हुनर को भाजपा सरकार ने दी नई ताकत

 
वाराणसी। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने वाराणसी में बुनकर सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि 2014 का भारत जो उदासीन भारत के रूप में था आज विकसित भारत के रूप में बदल गया है। आज देश की विभिन्न स्थान की परंपराओं कलाओं, जो कि हमारे वस्त्र से जुड़े थे उसको एक बाजार देने का कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में हुआ। बुनकरों के हुनर को एक नई ताकत देने का कार्य भाजपा सरकार ने किया है। 

चौकाघाट स्थित सांस्कृतिक शंकुल में आयोजित बुनकर सम्मेलन में जेपी नड्डा ने बुनकरों के विकास को लेकर खादी का उदाहरण दिया। कहा कि बुनकरों को बाजार और नवीनतम तकनीक के साथ आर्थिक समस्या को दूर करने का कार्य प्रधानमंत्री मोदी ने किया है। 2 लाख से ज्यादा स्किल इंडिया के माध्यम से उनके गुणों को निखारने का कार्य किया है। दो करोड़ से ज्यादा मुद्रा लोन दिए गए हैं। यह बुनकरों की सशक्तिकरण का सबसे बड़ा प्रमाण है। 

हैंडलूम के टर्नओवर को लेकर नड्डा ने काह कि हैंडलूम के क्षेत्र में भारत का टर्नओवर पांच गुना से ज्यादा बढ़ गया है। खादी का टर्न ओवर तीन गुना से ज्यादा बढ़ गया है। पहले खादी का टर्न ओवर 20 से 25000 करोड़ का था, आज एक लाख करोड़ से ऊपर का है। बुनकरों की आगे की समस्याओं की भी चिंता की गई है। जो पिछले 10 साल में कार्य किए गए वह पिछले 70 साल में नहीं हुए। यह परिवर्तन आया है और इसको आगे बढ़ने का कार्य किया जा रहा है। 

नड्डा ने आगे कहा कि हर बड़े शहर में एक मॉल बनाने का कार्य किया जाएगा, जिसमें हर बुनकर के बनाए गए वस्त्रों को रखा जाएगा। जहां उनका एक नया मार्केट मिलेगा। बुनकरों के सबसे बड़े ब्रांड एंबेसडर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं। कहा कि G-20 कार्यक्रम में भारतीय बुनकरों की बनाई हुई चीजों को विदेशी मेहमानों को भेंट किया गया इससे बड़ा उदाहरण क्या हो सकता है। सम्मेलन में काफी संख्या में बुनकर और कारीगर उपस्थित रहे।