काशी में मोदी भक्त नाविक, घर में बनवाया मंदिर, रोज करता है पूजा व आरती  

काशी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के चाहने वालों की तादाद लंबी है, लेकिन इनमें एक शख्स ऐसा भी है जो मोदी की भक्ति करता है। पेशे से नाविक शंभू निषाद ने अपने घर में नरेंन्द्र मोदी का मंदिर बनवा दिया है। शंभू के साथ ही उनका पूरा परिवार प्रधानमंत्री की पूजा और आरती करता है। 
 

वाराणसी। काशी (Kashi) में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra modi) के चाहने वालों की तादाद लंबी है, लेकिन इनमें एक शख्स ऐसा भी है जो मोदी की भक्ति करता है। पेशे से नाविक शंभू निषाद ने अपने घर में नरेंन्द्र मोदी का मंदिर बनवा दिया है। शंभू के साथ ही उनका पूरा परिवार प्रधानमंत्री की पूजा और आरती करता है। 

शंभु नाविक समाज के नेता हैं। उन्होंने अपने घर के आंगन में पीएम मोदी और सीएम योगी की तस्वीरों को सजा कर एक मंदिर बना दिया है। शंभु की पत्नी और पूरा परिवार हर दिन पीएम मोदी के नाम से शंखनाद कर पूजा करता है, आरती उतारता है। पिछले एक साल से यह पूरा परिवार पीएम मोदी की भक्ति में लीन है। 

शंभु का कहना है कि पीएम मोदी (PM Modi) ने काशी के लिए जो काम कर दिया है वो न किसी ने किया है और ना करेगा, कोरोना में गरीबों को अन्न दिया, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर (Kashi vishwanath coridor) बनवाया, जिसके कारण जिस नाविक के पास एक नाव होती थी, उसके पास अब पांच-पांच नाव हैं। इससे बेहतर रोजगार मिला है। गंगा (Ganga) प्रदूषण दूर करने के लिए उन्होंने प्रत्येक नाविक को सीएनजी (CNG) इंजन दिया जो बिल्कुल मुफ्त था, ऐसे में हमारे समाज के लिए पीएम मोदी किसी भगवान से कम नहीं है। इसलिए महादेव और मां गंगा के बाद हम पीएम मोदी की पूजा करते हैं।