विधायक ने सड़क चौड़ीकरण कार्य का किया निरीक्षण, सीवर और पेयजल पाइपलाइन क्षतिग्रस्त होने पर अफसरों को लगाई क्लास
वाराणसी। कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने रामनगर में लोक निर्माण विभाग की ओर से कराए जा रहे सड़क चौड़ीकरण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान सीवर और पेयजल पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हाल में मिली। इस पर उन्होंने साथ में मौजूद अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई। हिदायत दी कि जहां भी नुकसान हुआ है, उसे दुरूस्त कराए बगैर आगे काम नहीं कराया जाएगा।
विधायक ने पूरे मार्ग पर पैदल भ्रमण किया और हर उस स्थान पर रुके, जहां पीडब्ल्यूडी की जेसीबी से सीवर लाइन अथवा पेयजल लाइन डैमेज हुई थी। विधायक ने पीडब्ल्यूडी के अभियंताओं को जमकर खरी-खोटी सुनाई। विधायक ने कहा कि यदि किसी स्थान पर आपने बुनियादी सुविधाओं को नुकसान पहुंचाया है, तो बिना उसे रीस्टोर किए आप वहां से आगे नहीं बढ़ेंगे। विधायक ने साफ कहा कि जनता-जनार्दन की समस्याओं को लंबित रखा जाना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विधायक ने उस मार्ग से मंदिरों को शिफ्ट किए जाने के कार्य का भी निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस दौरान नगर निगम की जोनल अधिकारी शिखा मौर्य, लोक निर्माण विभाग, जलकल तथा जल निगम के अभियंताओं के साथ ही अशोक जायसवाल, डॉ अनुपम गुप्ता, संतोष द्विवेदी, सृजन श्रीवास्तव, जितेंद्र पांडेय, राजकुमार सिंह, पार्षद लल्लन सोनकर, पार्षद प्रतिनिधि मनोज यादव, पूर्व सभासद रितेश पाल गौतम, रितेश राय, कुलदीप सेठ, जय सिंह चौहान, हंसराज यादव आदि रहे।