सिगरा स्टेडियम के नाम बदलने के आरोपों का मंत्री रविंद्र जायसवाल ने किया खंडन, बोले - डॉक्टर संपूर्णानंद हम सभी के लिए आदर्श; कल पीएम ने किया था उद्घाटन

 
वाराणसी। सिगरा स्टेडियम के कथित नाम बदलने का मामला तूल पकड़ रहा है। समाजवादी पार्टी ने सोमवार को स्टेडियम के गेट के बाहर जमकर प्रदर्शन किया था। अब इस मामले में योगी सरकार में मंत्री रविन्द्र जायसवाल का बयान सामने आया है। मंत्री ने स्टेडियम का नाम बदलने के आरोपों को निराधार बताया है। 

उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल ने सिगरा स्थित डॉ संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम का नाम बदलने की कतिपय जानकारी को संज्ञान लेते हुए बताया कि संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम का नाम नहीं बदल गया है। उन्होंने बताया कि स्टेडियम परिसर के अंदर बनाए गए परिसर का नाम वाराणसी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स रखा गया है।

मंत्री ने बताया कि किसी भी बड़े संस्थान के नाम बदलने की एक प्रक्रिया होती है। जबकि ऐसा कुछ भी नहीं है। नाम बदलने के संबंध में ऐसा कोई भी प्रस्ताव न ही भारत सरकार के पास है और न ही खेल मंत्रालय के पास। उन्होंने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि डॉक्टर संपूर्णानंद हम सभी के लिए पूज्यनीय एवं आदर्श है। ऐसे महान विभूतियां समाज के लिए हमेशा प्रेरणा के स्रोत रहते हैं।