वाराणसी में प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह का दौरा, लोकसभा चुनाव की लेकर करेंगे मंथन
Nov 1, 2023, 14:12 IST
वाराणसी। लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है। इसी क्रम में पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंच रहे है। जयवीर से वाराणसी में विभिन्न कार्यक्रम में शामिल होने के साथ लोकसभा चुनाव की तैयारियों को भी परखेंगे।
मिली जानकारी के अनुसार प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह 2 नवंबर की सुबह करीब 9:00 बजे लखनऊ से सड़क मार्ग द्वारा प्रस्थान कर अपराहन 1:30 बजे बलदेव वैद्य महाविद्यालय बड़ागांव में आयोजित किसान संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग करेंगे।
वही अपराह्न 3:00 बजे वह सर्किट हाउस आएंगे और शाम करीब 7:00 बजे सरोजा पैलेस लहुराबीर में आयोजित पार्टी कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। जबकि 10:15 बजे सर्किट हाउस आएंगे और रात्रि विश्राम करने के पश्चात 3 नवंबर को प्रातः 7:00 बजे सड़क मार्ग द्वारा लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।