बंद मकान में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला अधेड़ का शव, चौके क्षेत्र में फैली सनसनी 

 
वाराणसी। चौक थाना क्षेत्र के राम घाट इलाके में बुधवार को उस समय सनसनी फैल गई, जब मकान से दुर्गंध आने की सूचना पर पहुंची पुलिस को संदिग्ध परिस्थितियों अधेड़ का शव मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शव की शिनाख्त मकान में रहने वाले किशोर वही नामक अधेड़ के रूप में किया गया। मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगो ने हत्या की आशंका व्यक्त की है, वही मौके पर पहुंची फॉरेंसिक और चौक थाने की पुलिस टीम जांच में जुटी हैं। 
स्थानीय लोगो के अनुसार चौक थाना अंतर्गत राम घाट मुहल्ले में मकान नम्बर C/k 2/54 किशोर वाही का मकान है। जिसमे वह और उनके एकलौता पुत्र रहते थे, पुत्र का नाम सुमित वाही है, जिसका दिमागी संतुलन सही नही है। मृतक किशोर वही अपना जनरल स्टोर्स की दुकान चला कर जीवन यापन करते थे। 
बुधवार को किशोर वही के घर से दुर्गंध आने पर क्षेत्रीय लोगो ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर चौक पुलिस शिवकांत मिश्रा के साथ पहुँचे और दरवाजा खुलवाने पर पाया कि किशोर वाही मृत पड़े थे। पुलिस के अनुसार किशोर वही की मौत संदिग्ध लग रही है,जिसकी जांच की जा रही है।