रोड़ क्रास करते समय बोलेरो के टक्कर से अधेड़ की हुई दर्दनाक मौत, वाहन चालक हुआ फरार

 

रिपोर्ट : प्रवीण चौबे, संवादाता चौबेपुर

वाराणसी। जनपद के चौबेपुर थाना क्षेत्र गाजीपुर से वाराणसी की तरफ आ रही तेज रफ्तार बुलोरो की चपेट में आने से अधेड़ युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार 50 वर्षीय एकबाल पुत्र सफी निवासी नरपतपुर रोड क्रास कर रहे थे, इस दौरान गाजीपुर से वाराणसी की तरफ आ रही बोलेरो ने टक्कर मार दिया। स्थानीय लोगो के अनुसार तेज रफ्तार बोलोरो अधेड़ कुचलती हुई वाराणसी की तरफ भाग निकली। वही घायल एकबाल सड़क पर ही दम तोड दिया।

हादसे के पश्चात स्थानीय लोगो ने घायल को सड़क के किनारे करने के बाद पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची चौबेपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर एम्बुलेंस से दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल भेज दिया।


बताया जा रहा है, कि एकबाल पांच भाइयों में तीसरे नंबर पर था। मृतक बिनकारी का काम कर अपनी आजीविका चलाता था। वही घटना के पश्चात मौके पर पहुंचे मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है। घटना को लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई है और हादसे वाले बोलोरो को ढूंढने में जुट गई है।