पीएम के आगमन के मद्देनजर महापौर ने परखी तैयारी, होर्डिंग, बैनर न लगने पर हुए नाराज
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दो दिवसीय वाराणसी आगमन के मद्देनजर मेय़र अशोक तिवारी ने नगर निगम के अधिकारियों संग मीटिंग की। इस दौरान उन्होंने पीएम के आगमन की तैयारी की समीक्षा की। अभी तक होर्डिंग, बैनर, पोस्टर न लगाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की। साथ ही मार्गों की सही ढंग से साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया।
उन्होंने नगर स्वास्थ्य अधिकारी एवं वाराणसी वेस्ट सोल्यूशन के प्रबन्धक को निर्देशित किया कि समस्त मार्गो की सफाई उत्कृष्ट तरीके से की जाए। कहीं भी कूड़ा गिरा न मिले। कूड़ाघरों का उठान निरन्तर किया जाए। वाराणसी वेस्ट सोल्यूशन को आवश्यक संसाधन, वाहन इत्यादि प्राथमिकता पर उपलब्ध कराया जाय। स्मार्ट सिटी के अभियन्ता को निर्देशित किया कि पूर्व में चिह्नित 80 पार्कों का सौन्दर्यीकरण कराने के लिए एक सप्ताह में निविदा इत्यादि की कार्रवाई 15 मार्च तक हर हाल में पूर्ण कराएं। इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
मुख्य अभियन्ता को निर्देशित किया कि सभी चैकियों पर आवश्यक संसाधन एवं मैनपावर बढ़ाते हुए 31 मार्च तक सभी कार्य पूर्ण कराएं। नगर निगम एवं जलकल के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि 15 तक सभी कार्य पूर्ण किया जाना आवश्यक है। महाप्रबन्धक जलकल को निर्देशित किया कि रविदास मंदिर पर अच्छे अधिकारियों एवं कर्मचारियों की एक क्यूआर टीम तैनात की जाए। मंदिर प्रबधंन से समन्वय स्थापित कर आवश्यक कार्रवाई करें। किसी भी दशा में उक्त क्षेत्रों में सीवर व जलजमाव की समस्या उत्पन्न न होने पाए। महाप्रबन्धक जलकल को निर्देशित किया कि जलकल विभाग में आवश्यक मैनपावर की आपूर्ति हेतु तत्काल निविदा इत्यादि की कार्रवाई करते हुए आपूर्ति कराएं।
बैठक में अपर नगर आयुक्त दुष्यन्त कुमार मौर्य, मुख्य अभियन्ता मोइनुद्दीन, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. प्रदीप कुमार, महाप्रबन्धक, जलकल विजय नारायण मौर्य, सचिव जलकल ओपी सिंह, परियोजना अधिकारी डूडा जया, पीआरओ संदीप श्रीवास्तव, स्मार्ट सिटी के अभियन्ता उपस्थित थे।