रोपवे की खूबियां जानने को ‘गंडोला सेल्फी पॉइंट’ का मेयर ने किया लोकार्पण, 50 मीटर की ऊंचाई पर यात्री करेंगे सफर

 
वाराणसी। दशाश्वमेध प्लाजा में रोपवे प्रोजेक्ट के अंतर्गत मेयर अशोक तिवारी ने गंडोला सेल्फी पॉइंट का लोकार्पण किया। इस दौरान वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा एवं परियोजना निदेशक पूजा मिश्रा उपस्थित रहे।

बताया जा रहा है कि देश के पहले रोपवे सेवा में यात्रियों को गंडोला से करीब 50 मीटर की ऊंचाई से काशी दर्शन के साथ ही यात्रियों को भजन भी सुनाई देगा। इसके साथ ही रोपवे काशी के यातायात समस्या को सुगम बनाने के साथ ही कम समय में प्रदुषण रहित यात्रा करायेगा।

वाराणसी में पहला रोपवे वाराणसी जंक्शन रेलवे स्टेशन से काशी विश्वनाथ मंदिर के पास गोदौलिया तक की बन रहा है। इससे कैंट से गोदौलिया तक की यात्रा महज 16 मिनट में तय की जा सकेगी। 

महापौर अशोक तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र होने के कारण काशी में पर्यटन तेजी से बढ़ा है। यात्रियों के लिए यह सेल्फी पॉइंट बनाया गया है। यात्री यहां पर सेल्फी लेकर रोपवे की भव्यता को महसूस करेंगे। 

वीडीए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने कहा कि यह सेल्फी पॉइंट यात्रियों के लिए लगाया गया है। इसके जरिए लोग रोपवे के लांच होने से पहले रोपवे की खूबियां जान सकेंगे।