गणतंत्र दिवस के लिए सज गए बनारस के मार्केट, इस बार मिलेगा रामभक्ति और राष्ट्रभक्ति का डबल डोज

 

वाराणसी। गणतंत्र दिवस के मद्देनजर वाराणसी में तिरंगे और उससे संबंधित सामानों के लिए दुकानें सज गई हैं। लोगों में इसके लिए अत्यंत उत्साह देखा जा रहा है। लोग अभी से ही संबंधित सामानों की खरीददारी में लगे हुए हैं। 

लोगों का कहना है कि जिस तरह 22 जनवरी को सभी ने अपने घरों पर श्रीराम ध्वजा फहराया था। उसी तर्ज पर श्रीरामध्वजा के साथ ही इस बार अपना रष्ट्रीय ध्वज भी फहराएंगे। यानी इस बार गणतंत्र दिवस पर रामभक्ति और राष्ट्रभक्ति का डबल डोज देखने को मिलेगा। 

कर्णघंटा स्थित एक दुकान के मालिक धीरज प्रजापति ने बताया कि गणतंत्र दिवस की खरीददारी के लिए अभी से ही दुकान पर लोग आ रहे हैं। लोग बड़ी मात्रा में झंडे, बैच और अन्य सामान खरीद रहे हैं।