माघ मेला तक वाराणसी और बनारस जंक्शन पर नहीं जाएंगी कई ट्रेनें, बदला मार्ग 

माघ मेले के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ और यात्री सुरक्षा को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने ट्रेनों के संचालन में व्यापक बदलाव किया है। माघ मेले की अवधि तक कई महत्वपूर्ण ट्रेनें बनारस और वाराणसी जंक्शन पर नहीं जाएंगी। इसके साथ ही दोनों स्टेशनों से गुजरने वाली कई ट्रेनों के मार्ग में भी अस्थायी परिवर्तन किया गया है। अहमदाबाद, दानापुर और दादर से आने-जाने वाली कुछ प्रमुख ट्रेनों का इन स्टेशनों पर ठहराव माघ मेले तक रद्द कर दिया गया है।
 

वाराणसी। माघ मेले के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ और यात्री सुरक्षा को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने ट्रेनों के संचालन में व्यापक बदलाव किया है। माघ मेले की अवधि तक कई महत्वपूर्ण ट्रेनें बनारस और वाराणसी जंक्शन पर नहीं जाएंगी। इसके साथ ही दोनों स्टेशनों से गुजरने वाली कई ट्रेनों के मार्ग में भी अस्थायी परिवर्तन किया गया है। अहमदाबाद, दानापुर और दादर से आने-जाने वाली कुछ प्रमुख ट्रेनों का इन स्टेशनों पर ठहराव माघ मेले तक रद्द कर दिया गया है।

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि यह निर्णय माघ मेले के दौरान स्टेशनों पर अत्यधिक दबाव, भीड़ प्रबंधन और परिचालन सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। उन्होंने बताया कि दानापुर से 15 फरवरी तक चलने वाली 20934 दानापुर–उधना एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग में बदलाव के साथ संचालित की जा रही है। यह ट्रेन अब दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से वाराणसी जंक्शन, प्रयागराज रामबाग और प्रयागराज–मानिकपुर के रास्ते न जाकर बदले हुए मार्ग दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन–मिर्जापुर–प्रयागराज छिवकी–मानिकपुर के रास्ते चलाई जाएगी। इस कारण इस ट्रेन का ठहराव वाराणसी जंक्शन पर नहीं होगा।

इसी क्रम में उधना–दानापुर एक्सप्रेस का भी 14 फरवरी तक वाराणसी जंक्शन पर ठहराव रद्द कर दिया गया है। वहीं, पटना से 17 फरवरी तक चलने वाली 22670 पटना–एरणाकुलम एक्सप्रेस भी माघ मेले की अवधि में वाराणसी जंक्शन पर नहीं रुकेगी। इस निर्णय से दक्षिण भारत और पूर्वी भारत के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को वैकल्पिक व्यवस्था अपनानी होगी।

इसके अलावा, छपरा से 13 फरवरी तक संचालित होने वाली 07652 छपरा–जालना विशेष गाड़ी का ठहराव भी मार्ग परिवर्तन के चलते बनारस स्टेशन पर नहीं होगा। रेलवे प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह सभी बदलाव अस्थायी हैं और माघ मेले के समापन के बाद ट्रेनों का संचालन पूर्ववत कर दिया जाएगा। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा पर निकलने से पहले अपनी ट्रेन की अद्यतन स्थिति की जानकारी अवश्य प्राप्त करें।