पीएम मोदी के रोड शो में महिला से मंगलसूत्र व चैन की हुई छिनैती, पुलिस ने नहीं दर्ज किया केस, सीपी से शिकायत के बाद एक्शन में आई पुलिस
वाराणसी। पीएम मोदी के रोड शो के दौरान मध्य प्रदेश से आई एक महिला से मंगलसूत्र और चैन छिनने के मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया है। इस मामले में पुलिस की लापरवाही के कारण केस नहीं दर्ज हो पाया था। महिला ने इसे लेकर पुलिस कमिश्नर से शिकायत की थी, जिसके बाद पुलिस एक्शन में आई है।
जानकारी के मुताबिक, सिंगरौली मध्य प्रदेश के जयंत के एनसीएल दूधीचूआ परियोजना में नौकरी करने वाले लक्ष्मी नारायण अपने परिवार व बहन, बहनोई के साथ बीते 13 मई को काशी भ्रमण करने के लिए आए थे। उस दिन प्रधानमंत्री का रोड शो होने के कारण अत्यधिक भीड़ थी।
लक्ष्मी नारायण का आरोप है कि अपनी बहन बहनोई और परिवार के साथ काशी विश्वनाथ का दर्शन पूजन कर वापस लौट रहे थे। तभी लंका इलाके में पहुंचने पर उनकी बहन को अज्ञात लोगों ने धक्का देकर गिरा दिया। उसके गले में मंगलसूत्र और सोने की चैन जिसकी कीमत 3 लाख रुपए थी, खींचकर भाग गया। भीड़ में हल्ला करते हुए वह दौड़ी, लेकिन वह भीड़ का फायदा उठाकर भाग गया।
घटना की तत्काल सूचना लंका थाने पर पहुंच कर दी गई। प्रभारी निरीक्षक लंका ने मंगलसूत्र और सोने की चेन वापस करवाने का हवाला देकर शिकायत दर्ज नहीं किया और वापस लौटा दिया। लक्ष्मी नारायण के बहन बहनोई हैदराबाद में रहते थे। उनका 14 मई को दूसरे दिन फ्लाइट था। वह हैदराबाद चली गई। लक्ष्मी नारायण जयंत मध्य प्रदेश चले गए।
काफी समय बीतने के बाद मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। इस मामले की शिकायत लक्ष्मी नारायण ने पुलिस कमिश्नर से मिलकर की। पुलिस कमिश्नर की शिकायत पर लक्ष्मी नारायण की बहन का मंगलसूत्र और सोने का छीन के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया।