पीएम मोदी को गृह प्रवेश का न्योता भेजने वाले मंगल केवट ने मालवीय पुल की सफाई कर मनाया गणतंत्र दिवस
वाराणसी। स्वच्छता दूत के नाम से फेमस मंगल केवट ने मालवीय पुल पर ध्वजारोहण कर स्वच्छता के लिए लोगों को जागरूक किया। मंगल केवट ने अपने हाथों से मालवीय पुल की सफाई कर रेलिंग को तिरंगा गुब्बारे से सजाया।
मंगल केवट ने कहा कि 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सभी अपने घर और आसपास के क्षेत्र को संकल्प रखने का संकल्प लें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता के कार्यों से प्रभावित होकर हमने पुल की सफाई कर उसे सजाया है।
बता दें कि मंगल केवट पेशे से रिक्शा चालक हैं। वह पीएम मोदी के स्वच्छता अभियान से जुड़े हैं। बनारस से चंदौली जनपद को जोड़ने वाले मालवीय पुल पर वह प्रतिदिन सफाई करते हैं। 6 जुलाई 2018 को प्रधानमंत्री ने मंगल केवट को स्वच्छता के लिए सम्मानित भी किया था। मंगल मालवीय पुल पर सफाई करने के साथ ही लोगों को स्वच्छता के लिए प्रेरित करते हैं। उनकी सादगी भी ऐसी है कि वह पैर में कभी चप्पल नहीं पहनते।
इससे पहले मंगल केवट ने 29 दिसंबर 2023 को प्रधानमंत्री आवास योजना के बने अपने नवनिर्मित आवास के गृह प्रवेश में पीएम को न्योता भेजा था। मंगल ने यह न्योता वाराणसी के पीएमओ कार्यालय के जरिए दिया था।