मिर्जामुराद में सिरफिरे पति ने फावड़े से वार कर पत्नी को उतारा मौत के घाट, पुलिस को बगैर सूचना दिए शव का कर दिया अंतिम संस्कार 

मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के पूरे गांव में बुधवार की सुबह खेत में काम कर रही पत्नी के गर्दन पर फावड़े से वार कर सिरफिरे पति ने मौत के घाट उतार दिया। पुलिस को बगैर सूचना दिए ही शव का अंतिम संस्कार कर फरार हो गया। पुलिस ने मौका-मुआयना किया तो खेत में खून गिरा मिला। पुलिस घटना की छानबीन कर रही है। 
 

वाराणसी। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के पूरे गांव में बुधवार की सुबह खेत में काम कर रही पत्नी के गर्दन पर फावड़े से वार कर सिरफिरे पति ने मौत के घाट उतार दिया। पुलिस को बगैर सूचना दिए ही शव का अंतिम संस्कार कर फरार हो गया। पुलिस ने मौका-मुआयना किया तो खेत में खून गिरा मिला। पुलिस घटना की छानबीन कर रही है। 


 
मिर्जामुराद क्षेत्र के पूरे गांव निवासी रणजीत पटेल उर्फ़ भृगु व उसकी पत्नी कलावती देवी (55) अपने में खेत में काम कर रही थी। अचानक पति-पत्नी के बीच कुछ कहासुनी हुई। इस दौरान सिरफिरे पति ने फावड़े से अपनी पत्नी के गर्दन पर कई बार कर मौत के घाट उतार दिया गया। घटना के बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर ही महिला का अंतिम संस्कार कर दिया। महिला की मौत की बात धीरे-धीरे पूरे गांव में फैल गई। ग्रामीणों को सूचना के बाद पहुंचे थाना प्रभारी मिर्जामुराद आनंद चौरसिया ने मौके पर जाकर छानबीन की तो मामला सही निकला। खेत में काफी मात्रा में खून बिखरा पड़ा था। उस पर मिट्टी डाल कर छिपाया गया था। 

घटना के बाद आरोपित पति फरार हो गया। मायके पक्ष के लोगों का कहना रहा कि रणजीत शराब का आदि था और अभी 6 माह पहले भी पत्नी को मारा था। इससे कन्धे की हड्डी टूट गई थी। वहीं आरोपित रणजीत का पिता शिवधर हल्दी लगे खेत में दो फावडा लाकर छिपाया था और पुलिस को बरगलाता रहा। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पता चला की महिला का शव लेकर दाह संस्कार हेतु मिर्जापुर के बरैनी घाट लोग गए हैं। जब पुलिस की एक टीम वहां पहुची कोई नहीं मिला। घटना की सूचना पर एडीसीपी टी सरवन, एसीपी व डॉग स्क्वायड के साथ थानाध्यक्ष फ़ोर्स के साथ पहुंचकर जांच-पड़ताल करते रहे।