कमिश्नरेट पुलिस को चुनौती, बाइक से आए बदमाशों ने सरेराह मंडुआडीह थाने के हिस्ट्रीशीटर की गोली मारकर की हत्या

 

वाराणसी। जनपद में बदमाशों ने कमिश्नरेट पुलिस को चुनौती दी है। जलालीपट्टी इलाके में बाइक से आए बदमाशों ने मंडुआडीह थाने के हिस्ट्रीशीटर सोनू यादव (28 वर्ष) की गोली मारकर हत्या कर दी। जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया। 

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कप कब्जे में लेकर मॉर्चरी हाउस में रखवाया है। मौके पर डीसीपी, एसीपी समेत पुलिस के अन्य आला अधिकारी पहुंचे हैं। 

पुलिस के मुताबिक, वारदात की मुख्य वजह प्रथम दृष्टया पुरानी रंजिश सामने आई है। इसकी जांच के लिए मंडुआडीह थाने की पुलिस के अलावा कमिश्नरेट की स्वाट टीम को लगाया गया है। 

स्थानीय लोगों के मुताबिक बदमाश बाइक से आये थे और वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए। बताया जा रहा है कि मृतक के पिता रामाशीष यादव का भी क्रिकेट के विवाद को सुलझाने में लाठी से मार कर हत्या कर दी गयी थी।