गांधी के वेश में वाराणसी में तमिलनाडु से नामांकन करने आया शख्स, प्रशासन ने खाली हाथ लौटाया

 
वाराणसी। वाराणसी लोकसभा सीट के नामांकन के लिए लोग अजीब तरीके के वेश धारण कर कचहरी परिसर पहुंच रहे हैं। इसी बीच नामांकन के तीसरे दिन एक व्यक्ति महात्मा गांधी का वेश धारण कर नामांकन करने पहुंचे। जो लोगों के लिए कौतुहल का विषय बने रहे। 

गांधी वेश धारी शख्स तमिलनाडु के रहने वाले थीयागराजन हैं, जो कि वाराणसी लोकसभा सीट के लिए नामांकन करने काशी आए हुए हैं। सभी उनके साथ एक सेल्फी लेने को आतुर नजर आए। यह शख्स अपने साथ हलफनामा लेकर चल रहे थे। कहा कि वह अहिंसावादी और सत्य के मार्ग पर चलने वाले हैं। 

वाराणसी लोकसभा सीट से जीत हासिल कर वह देशभर में महात्मा गांधी के सत्य व अहिंसा के मार्ग को प्रचारित करना चाहते हैं। हालांकि वाराणसी जिला प्रशासन के ओर से उन्हें डॉक्यूमेंट अधूरा रहने के कारण वापस लौटा दिया। अब देखना यह होगा कि बाकी बचे हुए नामांकन की तारीखों में वह अपने डॉक्यूमेंट पूरा करके नामांकन दाखिल कर पाते हैं या नहीं।

अब तक 4 प्रत्याशी कर चुके हैं नामांकन

फ़िलहाल देश की इस प्रमुख सीट से अभी तक 4 लोगों ने नामांकन दाखिल किया है। इस सीट से भाजपा प्रत्याशी 14 मई को नामांकन दाखिल करेंगे। वहीं इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय 10 मई को नामांकन दाखिल करेंगे। इसके तहत दोनों दल अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं। 

कलेक्ट्रेट परिसर स्थित रायफल क्लब में 7 मई से नामांकन शुरू हुआ है। गुरुवार को तीसरे दिन पर्चा खरीदने वालों की लंबी लाइन लगी रही। नामांकन 14 मई तक चलेगा, बीच में 11 मई को द्वितीय शनिवार व 12 मई को रविवार होने के कारण नामांकन नहीं हो सकेंगे।