मारवाड़ी अस्पताल का 67.41 लाख गबन करने वाला गिरफ्तार, अस्पताल का अकाउंटेंट रहने के दौरान की थी घपलेबाजी
वाराणसी। गोदौलिया स्थित मारवाड़ी हिंदू अस्पताल के खाते से 67 लाख 41 हजार रुपये गबन करने वाले आरोपितों को दशाश्वमेध पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित नई दिल्ली के शशि गार्डेन, मयूर बिहार फेज-एक निवासी मृदुल सेन ने मारवाड़ी अस्पताल में अकाउंटेंट रहते हुए 67.41 लाख रुपये अलग-अलग खातों में ट्रांसफर किए थे। इसमें सात लोगों ने उसकी मदद की थी।
शापुरी हाइट्स, रथयात्रा निवासी गौरीशंकर नेवर की तहरीर पर नौ जून 2023 को दशाश्वमेध थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोपितों में मृदुल सेन, पिता शंकर सेन, रिंपा सेन, कुंदन मिश्रा व उसकी मां सरिता मिश्रा, गोविंद चौहान, राहुल राज और गणेश कुमार शामिल हैं। गौरीशंकर के अनुसार मृदुल सेन लक्ष्मणपुर, गोदौलिया में परिवार के साथ रहता था। वह मारवाड़ी अस्पताल में 2013 से 2017 तक और वर्ष 2018 से अप्रैल 2022 तक अकाउंटेंट था। उसने अकाउंट बुक, कैश बुक और लेजर बुक में गलत एंट्री कर फर्जी तरीके से 67 लाख 41 हजार रुपये का गबन किया था। इस गलत काम में सात अन्य आरोपितों ने उसकी मदद की थी।
दशाश्वमेध एसओ राकेश पाल ने बताया कि मुकदमा दर्ज होने के बाद मृदुल सेन शहर छोड़कर भाग गया था। दरोगा गौरव पांडेय और शुभेंदु दीक्षित की टीम ने आरोपित का पता लगाया। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।