‘राष्ट्रहित में वोट कर देश को बनाएं सशक्त’ संतों ने बैठक कर शत प्रतिशत मतदान का लिया संकल्प

 
वाराणसी। डुमराव बाग स्थित सुमेरुपीठ के शंकराचार्य स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती के आश्रम पर शत प्रतिशत मतदान के लिए कई आश्रम, मठ और अखाड़े के प्रमुख उपस्थित हुए।

इसी कड़ी में सुमेरुपीठ के शंकराचार्य नरेंद्रानंद सरस्वती के नेतृत्व में पीठ पर एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें संतों के सदैव धर्म, आध्यात्म, जागरण और समाज के लिए सक्रिय रहने पर चर्चा हुई। इस बैठक में विभिन्न आध्यात्मिक, सामाजिक संगठनों के लोग यहां एकत्रित रहे। विश्वहिंदू परिषद, संघ और लगभग पचासों मठो के संत सबने भारत की अखंडता, समृद्धि, राष्ट्र धर्म के लिए शत प्रतिशत मतदान के लिए संकल्प लिया।

बैठक में शंकराचार्य स्वामी नरेंद्रा नंद सरस्वती ने कहा कि वोट करते समय अपना मत उनको दें जिससे देश की अखंडता, समृद्धि बनी रहे। वोट देते समय याद रखें कि न संकट मोचन बम कांड हो, न दशाश्वमेध हो और न कचहरी बम कांड हो। ऐसे व्यक्ति को चुनें, जिससे देश, राज्य की सीमाएं सुरक्षित रहे। सही हाथों में अपना वोट देकर देश को और मजबूत बनाए, न कि देश द्रोहियों के हाथ में देश की बाग डोर दें।

बैठक में अखिल भारतीय संत समिति के महामंत्री स्वामी जितेंद्रानंद, काशी विद्वत परिषद के महामंत्री राम नारायण दुबे के अतिरिक्त विश्व हिंदू परिषद के प्रांत कर धर्माचार्य प्रमुख शशि भूषण त्रिपाठी काशी विभाग, समरसता प्रमुख आनंद पांडे एवं विभाग मंत्री कन्हैया सिंह आदि उपस्थित रहे।