लंबित कार्यों की सूची बनाकर एक सप्ताह में कराएं पूर्ण, मंडलायुक्त ने लापरवाह अफसरों के खिलाफ शासन को रिपोर्ट भेजने की दी चेतावनी
वाराणसी। मंडलीय समीक्षा बैठक मंगलवार को हुई। इसमें मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा ने मंडल के चारों जिलों जौनपुर, चंदौली, गाजीपुर और वाराणसी के विभिन्न विभागों के कार्यों की विभागवार समीक्षा की। उन्होंने मंडल के सभी अधिकारियों को विभागवार स्वीकृत विभिन्न प्रोजेक्ट्स को समय से पूरे करने और लंबित कार्यों की सूची बनाकर एक सप्ताह में उन्हें पूर्ण कराने का निर्देश दिया। साथ ही सरकार से संचालित योजनाओं का लाभ पात्रों को दिलाने पर जोर दिया। उन्होंने लापरवाही पर शासन को रिपोर्ट भेजने की चेतावनी दी।
उन्होंने कहा कि विलंब से चल रही परियोजनाओं को मार्च के अंत तक पूरा कराएं। अपने अधीनस्थों से कार्य लेते हुए सभी बचे कार्यों को पूरा करायें अन्यथा विभागवार जिम्मेदारी तय करते हुए शासन को अवगत कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान वित्तीय वर्ष समाप्ति की ओर है इसलिए सभी विभागीय पेंडिंग कार्यों को ससमय पूरा करें। एक हफ्ते में सभी बचे कार्यों को किसी भी हाल में पूरा कर लिया जाए। लाभार्थीपरक योजनाओं के लाभार्थियों, वृद्धा, विधवा, विकलांग पेंशन, शौचालय, आय-जाति प्रमाणपत्रों की सूचि बनाकर अविलम्ब लाभार्थियों को लाभान्वित कराएं। लाभार्थियों के उन्मुख विभिन्न योजनाओं, राजस्व पट्टा, टीकाकरण, पशु टीकाकरण, मत्स्य पालन, गड्ढामुक्त सड़कें, कृषि विभाग की विभिन्न योजनाएं, पीएम किसान सम्मान योजना, आवास, कायाकल्प आदि इन सभी को प्रमुखता से लेते हुए ध्यान देने की जरूरत है।
सभी अधिकारियों को आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत दिए जा रहे सभी दायित्वों को पूरी निष्ठा एवं सक्रियता से निभाने हेतु भी प्रेरित किया, ताकि निष्पक्ष, पारदर्शी एवं सकुशल निर्वाचन सम्भव हो सके। सभी निर्वाचन बूथों पर आवश्यक बुनियादी सुविधाओं को देख लें। कहीं कोई कमी परिलक्षित हो तो उसको अविलम्ब दुरूस्त करा लें। मतदाताओं के लिए बेहतर सुविधाओं का प्रबंध होना चाहिए। सभी बूथों पर शेड, पीने के पानी, शौचालय की उचित व्यवस्था होनी चाहिए। निर्वाचन के दृष्टिगत सभी सीएचसी, पीएचसी बेहतर सेवाओं के लिए भी तैयार रहें।
मंडलायुक्त ने कक्षा 9 से ऊपर के दिव्यांग विद्यार्थियों की विद्यालयवार पहचान करते हुए उनको व्यक्तिगत रूप से आगे की पढ़ाई हेतु प्रेरित करने को कहा ताकि लखनऊ में स्थित शकुंतला देवी पुनर्वास विश्वविद्यालय व चित्रकूट स्थित विकलांग विश्वविद्यालय में स्नातक नामांकन को प्रेरित किया जा सके। 18 वर्ष के ऊपर के दिव्यांग विद्यार्थियों को भी आगे की पढ़ाई, उनके कौशल विकास को प्रेरित करें तथा व्यापार आदि करने हेतु पीएम स्वनिधि योजना का लाभ दिलाएं।
मंडलायुक्त ने जनसुनवाई के कार्यों को प्रमुखता से लेते हुए सभी गावों में कैंप लगाकर विभिन्न योजनाओं के संतृप्तीकरण को भी निर्देशित किया। उन्होंने जिलेवार पिछले दस वर्षों के दौरान हुए सभी छोटे से बड़े कार्यों को बुकलेटवार तैयार करने हेतु भी निर्देशित किया। मंडलायुक्त ने सभी को पूरे तन्मयता से कार्य करने हेतु निर्देशित किया, ताकि सभी तैयारियों में वाराणसी मंडल ऊपर रहे और अपने अच्छे कार्यों के लिये उचित पहचान भी बनाए। बैठक में जिलाधिकारी वाराणसी एस राजलिंगम, जिलाधिकारी जौनपुर रविंद्र कुमार मांदड, जिलाधिकारी गाजीपुर आर्यका अखौरी समेत चारों जिलों के मुख्य विकास अधिकारी समेत विभिन्न विभागों के मंडलीय अधिकारी उपस्थित रहे।