चोलापुर में बड़ा हादसा: बाइक सवार को बचाने में रोडवेज़ बस पलटी, एक की मौत, 20 से अधिक घायल

 
वाराणसी। चोलापुर थाना क्षेत्र के बलरामगंज में एक बड़ी सड़क दुर्घटना हो गयी। जहां रोडवेज बस पलटने से एक युवक की मौत हो गयी, वहीं बस में सवार 20 से अधिक यात्री घायल हुए हैं। कुछ घायलों का तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ईलाज कराया गया, वहीं कुछ की हालत गंभीर देखते हुए ट्रामा सेंटर भेजा गया है। 

बलरामगंज में पेट्रोल पंप के ठीक सामने रोडवेज़ बस अनियंत्रित होकर पलट गयी। इस हादसे में अभी तक एक बाइक सवार युवक की मौत और 20 से अधिक यात्रियों के घायल होने की सूचना है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां कुछ की हालत गंभीर देख BHU ट्रामा सेंटर भेज दिया गया। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मची रही। बस में सवार यात्री दर्द से चीखते कराहते रहे।  

बताया जा रहा है कि एक अनियंत्रित बाइक सवार को बचाने में यह दुर्घटना हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बचाव कार्य शुरू कर दिया। घायलों को तत्काल अस्पताल भेजा गया। 108 एंबुलेंस के जिला प्रभारी विकास तिवारी के नेतृत्व में आठ गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। विकास ने बताया कि गंभीर रूप से घायल दो मरीजों को जिला अस्पताल भेजा गया है। बाकी मरीजों को सीएचसी चोलापुर ले जाया गया है।

CMO डॉ. संदीप चौधरी ने बताया कि सीएचसी चोलापुर में इलाज कराया जा रहा है। जिला अस्पताल में आए मरीजों को जरूरत पड़ने पर बीएचयू ट्रॉमा सेंटर भी रेफर किया जाएगा।