महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में धूमधाम से मनाया गया स्थापना दिवस, निकाली गई भव्य रैली

 
वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में सोमवार को स्थापना दिवस हर्षोल्लास और भव्यता के साथ मनाया गया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी की अध्यक्षता में आयोजित इस समारोह में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और प्रशासनिक अधिकारियों ने हिस्सा लिया।

स्थापना दिवस के इस शुभ अवसर पर मानविकी संकाय से गांधी अध्ययन पीठ तक राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के समन्वयक डॉ. रविन्द्र गौतम के नेतृत्व में एक भव्य रैली निकाली गई। इस रैली में विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों और प्रशासनिक विभागों के अधिकारी, शिक्षक, कर्मचारी और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल हुए।

रैली के दौरान कुलसचिव श्रीमती दीप्ति मिश्रा, कुलानुशासक प्रो. के.के. सिंह, डिप्टी रजिस्ट्रार हरिश्चंद्र और आनंद मौर्या, छात्र कल्याण संकायाध्यक्ष प्रो. राजेश मिश्रा, प्रशासनिक अधीक्षक राजेश राय सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी और शिक्षकगण उपस्थित रहे।

इसके अलावा एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारीगण, जिनमें डॉ. सतीश कुशवाहा, डॉ. रमेश सिंह, डॉ. ध्यानेंद्र मिश्र, डॉ. धनंजय कुमार शर्मा, डॉ. शशांक चंदेल, डॉ. हंसराज, डॉ. दिलीप सिंह शामिल रहे। इस दौरान छात्रों में विशेष उत्साह देखने को मिला, जिन्होंने पूरे जोश के साथ रैली में भाग लिया।

इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचारों से प्रेरित करना और राष्ट्रीय सेवा भावना को प्रोत्साहित करना था। रैली के माध्यम से समाज में जागरूकता, शांति, अहिंसा और सेवा के महत्व पर जोर दिया गया।

स्वतंत्रता संग्राम के दौरान हुई थी काशी विद्यापीठ की स्थापना

बता दें कि महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की स्थापना स्वतंत्रता संग्राम के दौरान राष्ट्रवादी शिक्षा के केंद्र के रूप में की गई थी। तब से लेकर आज तक यह विश्वविद्यालय शिक्षा, शोध और समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहा है।