महामंडलेश्वर रघुवंत भूषनदास महराज की 18 वीं पुण्यतिथि, संत सम्मेलन का हुआ आयोजन
Nov 19, 2023, 15:43 IST
वाराणसी। जानकी बाग आश्रम अन्नक्षेत्र सेवा ट्रष्ट द्वारा अनन्त श्री विभूषित साकेटवासी श्री श्री 1008 श्री महन्त महामंडलेश्वर रघुवंत भूषनदास महराज की 18 वीं पुण्यतिथि मनाया गया। रविवार को इस अवसर उनके कृपापात्र रामेश्वरदास महराज द्वारा संत सम्मेलन का आयोजन किया। संत सम्मलेन में बड़ी संख्या में संत समाज के लोग और काशी के प्रबुद्ध जन शामिल हुए।
वही इस मौके पर भण्डारे का आयोजन राजघाट स्थित राम जानकी मंदिर में आयोजित किया गया। भंडारे में बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं में प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर विधान परिषद सदस्य हंसराज विश्वकर्मा सहित अनेको साधु संतों ने चित्र पर पुष्पांजलि व दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुवात की।