काशी में दिखेगी उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर की झलक, मच्छोदरी में बन रहा दुर्गा पूजा का भव्य पंडाल
रिपोर्टर- सूरज
वाराणसी। दुर्गापूजा के दौरान काशी में उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर की झलक मिलेगी। बाबा मच्छोदरानाथ दुर्गोत्सव समिति की ओर से मच्छोदरी में उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर के स्वरूप का भव्य पूजा पंडाल बनवाया जा रहा है। पंडाल में स्थापित होने वाली मां दुर्गा की प्रतिमा में उनका निराला स्वरूप दिखेगा। समिति आयोजन की तैयारी में जुटी हुई है।
समिति के सदस्य आशुतोष यादव ने बताया कि इस बार दुर्गापूजा के लिए उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर के आकार का पंडाल बनवाया जा रहा है। बंगाल के कारीगर पंडाल का निर्माण कर रहे हैं। पंडाल में सुरक्षा के मद्देनजर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इसके जरिये पूरी निगरानी की जाएगी। अग्निशमन यंत्र के साथ किसी तरह के हादसे से बचने के लिए सुविधा रहेगी। लगभग 12 लाख रुपये की लागत से पंडाल बन रहे पंडाल में प्रवेश व निकास के लिए अलग-अलग द्वार बनवाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि आयोजन के दौरान जिला प्रशासन की गाइडलाइन का पूरा ध्यान रखा जाएगा।
दिखेगा मां का निराला स्वरूप
आशुतोष यादव ने बताया कि पंडाल में स्थापित होने वाली मां की प्रतिमा मिट्टी की ही होगी, लेकिन इसमें मां का स्वरूप बिल्कुल निराला होगा। दुर्गापूजा के दौरान पांच दिनों तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान भजन-संध्या, लोक संगीत के साथ ही गरबा और डांडिया का भी आयोजन किया जाएगा।