महाकुंभ 2025: स्पेशल ट्रेनों का होगा संचालन, बदले रूट से चलेंगी कई गाड़ियां 

महाकुंभ के आयोजन को ध्यान में रखते हुए जनवरी 2025 के पहले सप्ताह से चार जोड़ी कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू होगा। ये ट्रेनें वाराणसी कैंट और बनारस स्टेशन पर रुकेंगी। वहीं यार्ड रिमाडलिंग व अन्य कारणों से कई ट्रेनों के मार्ग परिवर्तन किए गए हैं। महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर रेलवे प्रशासन ने विशेष तैयारी की है। 
 

वाराणसी। महाकुंभ के आयोजन को ध्यान में रखते हुए जनवरी 2025 के पहले सप्ताह से चार जोड़ी कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू होगा। ये ट्रेनें वाराणसी कैंट और बनारस स्टेशन पर रुकेंगी। वहीं यार्ड रिमाडलिंग व अन्य कारणों से कई ट्रेनों के मार्ग परिवर्तन किए गए हैं। महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर रेलवे प्रशासन ने विशेष तैयारी की है। 

पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के पीआरओ अशोक कुमार के अनुसार, पुणे-मऊ कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन 8 जनवरी से 22 फरवरी तक चलेगी और दोनों दिशाओं में वाराणसी कैंट पर रुकेगी। इसी प्रकार, छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (मुंबई)-मऊ कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन 9 जनवरी से 27 फरवरी तक चलेगी। मालदा टाउन-प्रयागराज रामबाग कुंभ मेला द्विसाप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 2 जनवरी से 23 फरवरी तक और सोगरिया-बनारस कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन 7 जनवरी से 22 फरवरी तक चलेगी। इनमें मालदा टाउन और सोगरिया ट्रेनें वाराणसी कैंट और बनारस स्टेशन पर रुकेंगी।

यार्ड रिमॉडलिंग से रद्द ट्रेनें और वंदे भारत का बदला मार्ग
अयोध्या कैंट स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के चलते चार जोड़ी स्पेशल ट्रेनों को रद्द किया गया है। साथ ही, पटना-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस का मार्ग बदला गया है। यह ट्रेन अब वाराणसी कैंट-सुल्तानपुर-लखनऊ मार्ग से चलाई जाएगी और गोमतीनगर के स्थान पर लखनऊ में यात्रा समाप्त करेगी। वहीं जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस (18 दिसंबर से 7 जनवरी), जोधपुर-मऊ स्पेशल (22, 24, 29, 31 दिसंबर और 5, 7 जनवरी) और अहमदाबाद-दरभंगा स्पेशल (20, 23, 27, 30 दिसंबर और 3, 6 जनवरी) शामिल हैं।

अन्य ट्रेनों के बदले मार्ग
अमृतसर-न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस 20, 27 दिसंबर और 3 जनवरी को लखनऊ-रायबरेली-प्रतापगढ़-वाराणसी कैंट मार्ग से चलेगी। इसी प्रकार, रक्सौल-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस 19, 26 दिसंबर और 2 जनवरी को जफराबाद-सुल्तानपुर-लखनऊ मार्ग से संचालित होगी। दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस 19, 26 दिसंबर और 2 जनवरी को मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-वाराणसी कैंट-गोरखपुर के रास्ते चलेगी, जबकि नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस 21, 28 दिसंबर और 4 जनवरी को इसी मार्ग पर संचालित होगी।