महाकुंभ 2025 : वाराणसी आने वाले विमान फुल, तीन गुना बढ़ा किराया, बाबतपुर एयरपोर्ट से रोजाना 64 विमान कर रहे आवागमन
वाराणसी। प्रयागराज महाकुंभ में देश-विदेश से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। इसका असर वाराणसी के बाबतपुर स्थित लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर भी दिख रहा है। विमानों की सीटें फुल हैं। वहीं विमानन कंपनियों ने किराया भी तीन गुना बढ़ा दिया है। बाबतपुर से रोजाना लगभग 64 विमान आवागमन कर रहे हैं।
दरअसल बाबतपुर प्रयागराज का नजदीकी हवाईअड्डा है। ऐसे में लोग काशी और प्रयागराज दोनों का भ्रमण करने के लिए यहां आ रहे हैं। काशी भ्रमण के बाद सड़क मार्ग से प्रयागराज जा रहे हैं। यात्रियों की बढ़ती संख्या के चलते दिल्ली, मुम्बई, कोलकाता, बेंगलुरु सहित अन्य महानगरों से वाराणसी आने वाले सभी विमानों की सीटें फुल चल रही हैं।
इसके अलावा कई विमानन कम्पनियों ने अपने किराए में भी बढोत्तरी कर दी है। सामान्य दिनों की अपेक्षा तीन गुना अधिक किराया होने के बावजूद भी विमान से सफर करने वाले यात्रियों की संख्या में लगातार वृद्धि देखी जा रही है। वर्तमान समय में हवाई अड्डे पर करीब 64 विमानों का प्रति दिन आवागमन हो रहा है। जिसमें अधिकतर विमानों के सभी सीटें फूल हैं। वहीं विमान किराया तीन गुना अधिक हो गया है।
देखिये किराये में वृद्धि
मुम्बई - वाराणसी 15000 से 25000
बेंगलुरू - वाराणसी 20000 से 30000
अहमदाबाद - वाराणसी 22000 से 28000
दिल्ली - वाराणसी
12000 से 18000
कोलकाता - वाराणसी
30000 से 35000
चेन्नई - वाराणसी
21000 से 25000
हैदराबाद - वाराणसी
25000 से 30000 तक