महाकुंभ 2025 : माता अन्नपूर्णा मंदिर में कालिका गली से होगा प्रवेश, बनेगा अलग द्वार, होगी सहूलियत
वाराणसी। महाकुंभ के दौरान काशी में आने वाली श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए मां अन्नपूर्णा मंदिर में व्यवस्थाओं को सुदृढ़ किया जा रहा है। अब श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश के लिए ढुंढिराज गणेश द्वार के साथ कालिका गली के रास्ते से भी प्रवेश की सुविधा मिलेगी। इसके लिए गली के चौड़ीकरण का कार्य किया जाएगा।
अभी तक कालिका गली का इस्तेमाल केवल अन्नक्षेत्र तक पहुंचने के लिए किया जाता था। अब इसे मंदिर के मुख्य परिसर में प्रवेश के लिए भी उपयोगी बनाया जाएगा। महंत शंकर पुरी ने बताया कि वर्तमान में यह गली केवल ढाई से तीन फीट चौड़ी है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए इसे छह से सात फीट चौड़ा किया जाएगा। इसके लिए मंदिर क्षेत्र की दीवार को हटाया जाएगा।
मंदिर प्रबंधन ने महाकुंभ को ध्यान में रखते हुए यह योजना बनाई है। श्रद्धालु अब दोनों मार्गों का उपयोग कर सकेंगे, जिससे भीड़ प्रबंधन आसान होगा और दर्शन व्यवस्था सुचारू रूप से चलेगी। महाकुंभ के दौरान काशी में श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति की संभावना को देखते हुए, यह कदम मंदिर प्रबंधन की तैयारी को दर्शाता है। कालिका गली का चौड़ीकरण कार्य जल्द शुरू होगा, जिससे मंदिर में आने वाले भक्तों को बेहतर सुविधा मिलेगी।