डीएम को आज सौंपी जाएगी मजिस्ट्रियल जांच रिपोर्ट, मेनहोल में दम घुटने से सफाईकर्मी की मौत का मामला
वाराणसी। भैसासुर घाट पर मेनहोल की सफाई के दौरान सफाईकर्मी की मौत मामले में मजिस्ट्रियल जांच की रिपोर्ट बुधवार को जिलाधिकारी एस राजलिंगम को सौंप दी जाएगी। जांच रिपोर्ट के आधार पर जिलाधिकारी आगे कार्रवाई करेंगे। घटना के लिए दोषी अधिकारियों-कर्मचारियों पर गाज गिरनी तय मानी जा रही है।
जिलाधिकारी ने घटना की मजिस्ट्रियल जांच के लिए डिप्टी कलेक्टर माल पिनाक पाणि द्विवेदी की अध्यक्षता में समिति गठित की थी। डिप्टी कलेक्टर ने बताया कि जांच बुधवार की शाम तक पूरी हो जाएगी। इसके बाद रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंप दी जाएगी। जांच समिति ने सभी पक्षों का बयान लिया है। वहीं दस्तावेजों का भी अवलोकन किया है। सुरक्षा संबंधी बिंदुओं पर भी ध्यान दिया गया है। सफाईकर्मी की मौत की घटना के बाद प्रशासन पर लगातार आरोप लग रहे हैं। इसको लेकर विपक्षी दल सरकार व प्रशासन पर निशाना साध रहे हैं।
भैसासुर घाट पर चोक मेनहोल की सफाई के लिए पांच अप्रैल को ठेकेदार सफाईकर्मी को साथ लेकर पहुंचा था। मैनहोल का ढक्कन खोलने के बाद मच्छोदरी निवासी घूरेलाल (50) रस्सी के सहारे लगभग 15 फीट नीचे उतरा। लगभग 10 से 12 मिनट बाद अंदर से कोई आवाज नहीं आने पर बाहर खड़ा घूरेलाल का साथी मैनहोल में अंदर उतरा तो उसका दम घुटने लगा और वह शोर मचाते हुए बाहर निकल आया। इसके साथ ही मौके से अन्य सफाईकर्मी और ठेकेदार खिसक लिए।
स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस पहुंची और एनडीआरएफ के जवानों को बुलाया गया। एनडीआरएफ के जवान आक्सीजन सिलिंडर के साथ मैनहोल में उतरे और लगभग आधा घंटे की मशक्कत के बाद घूरेलाल को बाहर निकाला गया। मंडलीय अस्पताल ले जाए जाने पर घूरेलाल को मृत घोषित कर दिया गया।