चुनावी जनसभा करने एमपी के सीएम मोहन यादव पहुंचे वाराणसी, मोदी के पक्ष में वोट की करेंगे अपील
Updated: May 26, 2024, 22:24 IST
वाराणसी। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शहर में दिग्गजों का आना शुरू हो गया है। पीएम मोदी समेत भाजपा के कई दिग्गज इस समय पूर्वांचल मथ रहे हैं।
इसी क्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव रविवार को वाराणसी पहुंचे। बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। मोहन यादव रोहनिया में जनसभा करेंगे। जहां वह भाजपा प्रत्याशी नरेन्द्र मोदी के पक्ष में वोट की अपील करेंगे।